Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

18 July 2019

भारतीय एथलीट हिमा दास ने 15 दिन में जीता चौथा गोल्ड

हिमा दास चौथा गोल्ड

नई दिल्ली: भारत की स्टार एथलीट हिमा दास ने ताबोर एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर महिलाओ की रेस को 23.25 सेकंड में पूरा किया. नेशनल रिकॉर्ड होल्डर मोहम्मद अनस ने 400 मीटर रेस 45.40 सेकंड में जीती. भारतीय स्प्रिंटर हिमा दास का ये 15 दिन के अंदर चौथा गोल्ड मेडल है. 19 साल की एथलीट हिमा दास को चौथा गोल्ड मेडल जीतने पर पूरे देश ने किया सलाम.

अक्षय दो करोड़ दान

चेक रिपब्लिक में ताबोर एथलेटिक्स मीट चल रही है. वहीं, नेशनल रिकॉर्ड होल्डर मोहम्मद अनस ने भी 400 मीटर रेस में स्वर्ण जीता. इससे पहले अनस ने 13 जुलाई को चेक रिपब्लिक में हुई क्लांदो मेमोरियल एथलेटिक्स में गोल्ड जीता था. अनस ने 15 दिन में 3 स्वर्ण और एक कांस्य जीता. हिमा ने पहला गोल्ड 2 जुलाई, दूसरा 7 जुलाई को, तीसरा गोल्ड 13 जुलाई को जीता था. इस जीत के साथ हिमा और अनस ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया था.

असम बाढ़ बाघ घर में घुसा

असम की हिमा दास बाढ़ राहत के लिए सैलरी दान कर चुकीं है. असम बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अभिनेता अक्षय कुमार ने 2 करोड़ दान किए. प्रियंका चोपड़ा ने भी दान की अपील की. असम में बाढ़ से 46 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं काजीरंगा में 10 लाख से ज्यादा जानवर प्रभावित हुए हैं. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा जलमग्न हो गया है. असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में पानी भरा तो एक बाघ एक घर में घुस गया, बेड पर आराम करते मिला. 50 से ज्यादा जानवरों की मौत हो गई है.

बिहार, यूपी और असम में बाढ़ का कहर जारी, कई गांव डूबे, अब तक 109 की मौत हुई.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus