Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

09 July 2019 Updated: July 10

भारत सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारा, विश्व कप से बाहर

भारत क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल न्यूजीलैंड से हारा बाहर

नई दिल्ली: आईसीसी विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच बारिश के कारण रूका था. बारिश के कारण बाधित मैच दूसरे दिन रिज़र्व डे पर खेला गया. न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराया. करोडो भारतीय लोगों की उम्मीदें टूटी. न्यूजीलैंड से हारकर भारत वर्ल्ड कप से बाहर हुआ. मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला गया.

भारत क्रिकेट विश्व कप से बाहर

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बैटिंग का निर्णय लिया. शुरुआती दो ओवर में न्यूजीलैंड की टीम खाता भी नहीं खोल सकी. बारिश के कारण 46.1 ओवर पर रूक गया था, न्यूजीलैंड का स्कोर 211/5 है. दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने आगे खेलना शुरू किया और भारत को जीत के लिए 240 रनों का लक्ष्य दिया. जबाब में भारतीय टीम 221 रनों पर ही सिमट गयी और भारत को हार का सामना करना पड़ा. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 59 गेंदों पर 77 रनों की लाजवाब पारी खेली और महेंद्र सिंह धोनी ने 72 गेंदों पर 50 रन बनाए. इन दोनों के बीच हुई शतकीय साझेदारी भी भारत को जीत नहीं दिला सकी.

टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में महज एक बदलाव किया गया है. युजवेंद्र चहल की टीम में वापसी हुई है कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है. वही न्यूजीलैंड के प्लेइंग इलेवन में टिम साउदी की जगह लॉकी फर्गुसन वापस आए हैं. रॉस टेलर(74) अर्धशतकीय पारी खेली करियर का 50वां अर्धशतक लगाया. केन विलियम्सन ने 67 रन बनाए. विलियम्सन(548) न्यूजीलैंड के लिए एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने गुप्टिल का रिकॉर्ड तोडा. वर्ल्ड कप में भारत के रोहित शर्मा के नाम सबसे ज्यादा रन हैं. इस मैच में रोहित सिर्फ 1 रन ही बना सके. न्यूजीलैंड के मैट हेनरी ने 3 विकेट लिए, सेंटनर और बोल्ड ने लिए 2-2 विकेट.

दोनों टीमें
भारत: लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली(कप्तान), ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी(विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.

न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोलस, केन विलियम्सन(कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम(विकेटकीपर), जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सैंटनर, लॉकी फर्गुसन, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट.

वर्ल्ड कप में सुरक्षा में चूक की दो घटनाओं के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड(ईसीबी) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को पत्र लिखकर कहा कि ओल्ड ट्रैफर्ड के ऊपर से मैच के दौरान कोई विमान नहीं उड़ेगा. पूरे मैच के दौरान यह नो फ्लाई जोन रहेगा. भारत और श्रीलंका मैच के दौरान मैदान के ऊपर प्लेन से बांधकर भारत विरोधी बैनर लहराए गए. इससे पहले अफगानिस्तान और पाकिस्तान के मुकाबले के बीच मैदान के ऊपर से गुजरे एक निजी विमान से बैनर दिखाया गया, जिसमें जस्टिस फॉर बलूचिस्तान का मैसेज लिखा था. इससे नाराज पाक फैन्स ने अफगान दर्शकों से मारपीट भी की थी.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus