Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

16 May 2019

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने अपने विवादित बयान पर मांगी माफ़ी

प्रज्ञा विवादित बयान माफ़ी

भोपाल: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के पहले नेताओं के बयानों का सिलसिला जारी है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान पर साध्वी प्रज्ञा ने माफ़ी मांगी. भोपाल बीजेपी प्रत्याशी साध्वी के बयान की हर तरफ आलोचना हो रही थी. बीजेपी नेता के यह बयान देने के कुछ ही देर बाद उनकी पार्टी ने भी इससे किनारा कर लिया था और इसकी भर्त्सना की. साध्वी पहले भी विवादित बयान दे चुकी है.

कमल हासन चप्पल फेंकी गई विवादित बयान माफ़ी

म.प्र बीजेपी मीडिया प्रभारी ने कहा, साध्वी बोली हैं कि वह आगे से इस तरह की गलती नहीं करेंगी. पार्टी प्रवक्ता जी.वी.एल.नरसिम्हा राव ने कहा हम उनके बयान से इत्तेफाक नहीं रखते हैं और उसकी कड़ी निंदा करते हैं. बीजेपी नेता हितेश बाजपेयी ने कहा है कि प्रज्ञा ठाकुर ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली है. साध्वी प्रज्ञा सिंह भारती को भले ही पार्टी ने 19 मई तक मौन रहने की सलाह दी हो लेकिन प्रज्ञा जब भाजपा के प्रचार पर निकली तो कांग्रेस पर निशाना साधने से नहीं चूकीं.

गौरतलब है कि साध्वी ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और आगे भी रहेंगे. दरअसल, अभिनेता से नेता बने मक्कल नीधि मय्यम(एमएनएम) संस्थापक कमल हासन ने तमिलनाडु में प्रचार प्रसार के दौरान यह कह कर हाल ही में नया बखेड़ा खड़ा कर दिया था. कि आजाद भारत का पहला आतंकवादी हिंदू था. मैं महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने खड़े होकर यह कह रहा हूं. यह बात उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के संदर्भ में कही थी.

उनके इस बयान पर लोगो में आक्रोश है. मदुरै में भी प्रचार के दौरान कमल हासन पर चप्पल फेंकी गई, हमलावरों की तलाश में जुटी है पुलिस.

साध्वी प्रज्ञा सिंह ने देवास संसदीय सीट के आगर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी के समर्थन में रोड शो किया. 19 मई को आखिरी चरण का मतदान है और 23 मई को चुनाव परिणाम घोषित होंगे. गुरुवार को प्रचार के दौरान एक पत्रकार ने साध्वी से सवाल पूछा. जवाब में उन्होंने कहा, नाथूराम गोडसे देश भक्त थे, हैं और रहेंगे. इसके बाद यह बयान देशभर में मीडिया की सुर्खिया बन गया.

इस बीच भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर कहा कि अमित शाह, और प्रदेश की बीजेपी इकाई बयान जारी करें और देश से माफ़ी मांगें.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus