Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

19 November 2019 Updated: Nov. 20

राजस्थान नगर निकाय चुनाव मे कांग्रेस का दबदबा

राजस्थान चुनाव कांग्रेस दबदबा

जयपुर: राजस्थान नगर निकाय चुनाव के परिणाम घोषित हुए कांग्रेस ने पहली बार रिकॉर्ड 20 से ज्यादा निकायों में बढ़त बनाई है. राजस्थान में 49 नगर निकायों चुनावो के परिणाम में कांग्रेस का दबदबा रहा. इनमें पिछले दिनों नवगठित 6 नगर पालिकाएं भी हैं. कांग्रेस ने कुल 28 पालिकाओं में जीत हासिल की है. वहीं भाजपा ने 16 पालिकाओं में जीत दर्ज की. दो जगह बराबरी रही. इसके साथ तीन जगह निर्दलीय आगे रहे. किसी भी निकाय में सबसे ज्यादा वार्ड जीतने वाली पार्टी का बोर्ड बनता है. कांग्रेस के 961 वार्ड, भाजपा के 737, बसपा के 16, माकपा के तीन, एनसीपी के दो प्रत्याशी जीते हैं. वही 386 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.

निकाय चुनावों के नतीजों के पर सीएम अशोक गहलोत ने खुशी जाहिर की है. इस जीत को उनकी सरकार के काम पर जनादेश बताया है.

राजस्थान में बीती 16 नवंबर को नगर पालिका के चुनावों की मतगणना पूरी हो चुकी है. इसमें 76.28 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया था. महापौर 26 और उपमहापौर के चुनाव 27 नवंबर को होंगे. श्रीगंगानगर में किसी को बहुमत नहीं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus