Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

15 October 2019

देश की पहली नेत्रहीन महिला आईएएस बनी प्रांजल पाटिल

पहली नेत्रहीन महिला आईएएस

तिरुअनन्तपुरम: देश की पहली नेत्रहीन महिला ने तिरुवनंतपुरम में सब कलेक्टर का पद संभाला. प्रांजल पाटिल महाराष्ट्र के उल्हासनगर नगर की रहने वाली है. पाटिल को ट्रेनिंग के दौरान केरल के एरनाकुलम में सहायक कलेक्टर नियुक्त किया गया था.

ग्रैजुएशन के बाद से ही नेत्रहीन प्रांजल पाटिल यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही थी. सिविल सर्विस की परीक्षा सॉफ्टवेयर 'जॉब ऐक्सेस विद स्पीच' की मदद से निकाली.

प्रांजल की नजर बचपन से ही कमजोर थी. लेकिन छह साल की उम्र के बाद से उन्हें दिखना बंद हो गया था. प्रांजल की पढ़ाई ब्रेल लिपि में हुई है.

गौरतलब है कि 30 साल की प्रांजल ने 2016 में सिविल सर्विस की परीक्षा में 773वां रैंक हासिल की हैं. प्रांजल ने 2017 में अपनी रैंक में सुधार किया और 124वीं रैंक हासिल की.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus