Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

08 September 2019

वकील एवं पूर्व कानून मंत्री जेठमलानी पंचतत्व में विलीन

जेठमलानी पंचतत्व में विलीन

नई दिल्ली: देश के प्रसिद्ध क्रिमिनल वकीलो में शुमार राम जेठमलानी पंचतत्व में विलीन. पीएम मोदी ने उनके घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. 95 वर्षीय राम जेठमलानी(Ram Jethmalani) का रविवार को देहांत हो गया. अंतिम संस्कार रविवार शाम लोधी रोड स्थित श्मशान घाट पर किया गया. जेठमलानी की तबियत कुछ महीनों से ठीक नहीं थी.

फिल्म राजा हिंदुस्तानी वीरू निधन

जेठमलानी भाजपा(BJP) और आरजेडी(RJD) की ओर से राज्यसभा सांसद भी रह चुके थे. कार्यपालिका यानी सरकार में वे क़ानून मंत्री और शहरी विकास मंत्री रहे. बाद में पार्टी से 6 साल के लिए प्रतिबंधित होने के बाद अटल बिहारी वाजपेयी के खिलाफ ही चुनाव लड़ने उतर गए थे.

जेठमलानी का जन्म सिंध(पाकिस्तान) के शिकारपुर में 14 सितंबर 1923 को हुआ था और बंटवारे के बाद वह भारत आ गए थे. कुछ दिन बाद 14 सितंबर को राम जेठमलानी का 96वां जन्मदिन आने वाला था. राम जेठमलानी सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता थे. 17 साल की उम्र में ही वकालत की डिग्री हासिल कर ली थी. जेठमलानी की काबिलियत को देखते हुए कोर्ट ने उन्हें तय उम्र सीमा से पहले ही प्रैक्टिस की इजाजत दे दी थी. जेठमलानी बार काउंसिल के चैयरमैन भी रहे थे.

जेठमलानी ने प्रमुख केस लड़े थे उनमें नानावटी बनाम महाराष्ट्र सरकार, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारों सतवंत सिंह और बेअंत सिंह, हर्षद मेहता स्टॉक मार्केट स्कैम, हाजी मस्तान केस, हवाला स्कैम, आतंकी अफजल गुरु, जेसिका लाल मर्डर केस, 2जी स्कैम केस और आसाराम का मामला शामिल है. कई केस उन्होंने मुफ्त में लड़े थे.

फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' के एक्टर और डांसर वीरू कृष्णन का भी दुखद निधन हुआ, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा सहित कई सितारों ने शोक जताया. वीरू कृष्णन का शनिवार शाम को निधन हो गया. वीरू ने 'राजा हिंदुस्तानी', 'अकेले हम अकेले तुम', 'दूल्हे राजा' और कई फिल्मों में काम किया है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus