Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

20 April 2020

भीड़ द्वारा साधुओ की हत्या मामले मे दो पुलिसकर्मी सस्पैंड

साधु हत्या पुलिसकर्मी सस्पैंड

मुंबई: महाराष्ट्र मे साधु सहित ड्राईवर की भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या करने के मामले मे राज्य सरकार ने दो पुलिस ऑफिसर को सस्पैंड किया. घटना के बाद देश मे आक्रोश है. मामला गर्माने के बाद पुलिस ने 110 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और 101 लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना के समय का विडियो भी सामने आया है. साधु-संतो की निर्मम हत्या पुलिस के सामने हुई.

गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र सरकार से इस मामले मे रिपोर्ट तलब की है. ग्रहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की. ठाकरे ने मामले में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में भी बताया.

पालघर हिंसा पर साधु-संतों में रोष व्याप्त है, रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य स्वामी वासुदेवानंद ने सीबीआई जांच की मांग की. 17 अप्रैल को लॉकडाउन के बीच में कुछ लोगों ने साधुओं को बच्चा चोर समझकर पीट-पीटकर मार डाला था. पुलिस मौके पर पहुंची और जब उन्होंने पीड़ितों को पुलिस की गाड़ी में डाला तो भीड़ ने उन पर फिर से हमला कर दिया. इस घटना में पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. जैसे-तैसे तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मृतकों मे दो साधु और उनका ड्राईवर थे. मृतक का नाम कल्पवृक्ष गिरी(70), सुशील गिरी(35) और निलेश तिलघाटे हैं. दोनों साधु वाराणसी के रहने वाले थे और श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा से जुडे़ थे. मृतक के साथी साधुओं के मुताबिक साधू पुलिस की अनुमति लेकर रामगिरी महाराज के अंतिम संस्कार में शामिल होने सूरत जा रहे थे.

पालघर मे साधुओं की मॉब लिंचिंग से तीन दिन पहले एक डॉक्टर और तीन पुलिसवालों के साथ थाने के असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर काले पर भी ग्रामीणों ने हमला बोल दिया था.

भाजपा के नेशनल सेक्रेटरी सुनील देवधर ने कहा आदिवासी भगवाधारी पर हमला नहीं कर सकते, घटना के पीछे वामपंथी का हाथ है. पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी हत्या के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वही कांग्रेस और भाजपा ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करे.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus