Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

15 April 2020

दिल्ली मे इकट्ठा हुए प्रवासी मजदूर, सोशल डिसटेंस का मज़ाक

दिल्ली मे मजदूर इकट्ठा

नई दिल्ली: मुंबई मे बांद्रा स्टेशन के बाद अब दिल्ली मे यमुना किनारे हजारो प्रवासी मजदूर इकट्ठा हुए. दिल्ली में लॉकडाउन का उल्लंघन हुआ. मजदूरों के पहुंचने की खबर सुन दौड़े पहुंचे अफसर, शेल्टर होम में खाने-पीने का इंतजाम कर शिफ्ट किया गया. 3 मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन के लिए गाइड लाइन जारी की गई. लॉकडाउन से 20 अप्रैल के बाद कुछ इलाको मे छूट मिली. गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद प्रक्रिया प्रारंभ की ग गई.

बांद्रा स्टेशन पर जुटे मजदूरों को गुमराह करने के आरोप मे सियासत गर्मा रही है इस मामले मे एक आरोपी विनय दुबे, एक टीवी पत्रकार राहुल कुलकर्णी को पुलिस ने हिरासत में लिया. अफवाह से बांद्रा स्टेशन पर हजारों की भीड़ उमड़ गई थी, एक हजार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई. लॉक डाउन ताक पर रखकर सोशल डिस्टेन्सिंग की धज्जिया उड़ाई गई.

देश मे कोरोना मरीजो की संख्या 12000 तक पहुँच चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की अधिकता वाले 170 हॉटस्पॉट जिलों की पहचान की है. कोरोना वायरस को लेकर बनाए गए हैं तीन जोन इसमें रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन शामिल हैं. रेड जोन वाले जिले ऑरेंज जोन में बदल सकते हैं, अगर वहां 14 दिनों के भीतर कोई नया केस सामने नहीं आते हैं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus