Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

20 June 2020

कोरोना संक्रमित मरीजो के लिए फेबिफ्लू की दवा लांच

कोरोना ड्रग फेबिफ्लू लांच

मुंबई: कोरोना संक्रमित मरीजो के लिए अच्छी खबर इलाज के लिए नई दवा बाज़ार में आई. ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स की दवा फेबिफ्लू को सरकार ने मंजूरी दी. देश में कोरोना संक्रिमितो मरीजो का आंकड़ा 4 लाख के पार हो गया है. कंपनी ने कहा कि यह दवा चिकित्सक की सलाह पर 103 रुपये प्रति टैबलेट के दाम पर मिलेगी. उम्मीद जताई कि इस दवा से कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज को लेकर मौजूदा दबाव को काफी हद तक कम करने में मदद मिलेगी.

इस दवा का कोरोना मरीजों पर इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. कंपनी ने एंटीवायरल दवा फेविपिराविर को फेबीफ्लू ब्रांड नाम से पेश किया है. कोरोना के हल्के लक्षण वाले मरीजों को अब ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स की दवा दी जा सकेगी.

ग्लेनमार्क को 19 जून को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन(सीडीएससीओ) की ओर से फेविपिराविर या फेबीफ्लू के विनिर्माण और विपणन के लिए मंजूरी दी गई है. हल्के लक्षण वाले मरीजों पर दवा ने अच्छे नतीजे दिए. यह खाने वाली दवा है और इलाज का सुविधाजनक विकल्प है. कंपनी सरकार और चिकित्सा समुदाय के साथ मिलकर काम करेगी ताकि देश में मरीजों को आसानी से ये दवा मिल सके.

दिल्ली में कोरोना पीड़ित स्वास्थ्य मंत्री जैन की प्लाज्मा थेरेपी की गई. अब दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मरीज होम क्वारनटीन हो सकेंगे, LG ने फैसला वापस लिया. वही मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सहित सभी विधायकों पर कोरोना का खतरा. राज्यसभा चुनाव में वोट डाल कर लौटे जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा कोरोना पॉजिटिव निकले.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus