Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

03 May 2020

सेना के तीनो अंगो ने कोरोना वार्रियर्स को दी सलामी

सेना कोरोना वार्रियर्स सम्मानित

नई दिल्ली: कोरोना के कर्मवीरों को आज सरहद के शूरवीरों ने सलामी दी. सेना के तीनों अंगों के जवानों ने कोरोना को शिकस्त देने में जुटे हजारों डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मियों के प्रति आभार प्रकट किया. उन पर पुष्प वर्षा की हिन्दुस्तान में उत्तर से दक्षिण तक और पूरब से पश्चिम तक अभूतपूर्व नजारा दिखाई दिया. दिल्ली के पुलिस वॉर मेमोरियल में सलामी देकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई. दिल्ली में कई जगहों पर आज बारिश हुई और बादल भी छाए रहे, लेकिन इसके बीच सेना का हौसला कम नहीं हुआ. राजपथ, पुलिस वॉर मेमोरियल, एलएनजेपी, सफदरजंग, एम्स जैसे अस्पतालों के ऊपर वायुसेना(एयरफोर्स) के विमानों ने बादलों के बीच उड़ान भरी. कोरोना वॉरियर्स का हौंसला बनाए रखने के लिए सेना के तीनों अंगों ने कोरोना वॉरियर्स को सलामी दी है.

सेना 5 जवान शहीद कश्मीर

जम्मू-कश्मीर(Jammu-Kashmir) के हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में सेना के कर्नल, मेजर समेत पांच लोग शहीद हुए हैं. दो आतंकी भी ढेर हुए.

सेना ने उन अस्पतालों पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए, जहां कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज हो रहा है. चेन्नई के राजीव गांधी जनरल अस्पताल पर पुष्पवर्षा की गई.

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश के डॉक्टर, नर्स, सफाईकर्मी, पुलिस, होमगार्ड, डिलिवरी ब्वॉय और मीडिया महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है. अपनी जिंदगी दांव पर लगा दूसरो की जिंदगी बचाने वॉरियर्स ड्यूटी पर तैनात है. वायुसेना के विमान C-130 ने चंडीगढ़ की सुखना झील के ऊपर से फ्लाई पास्ट किया. इंडियन एयर फोर्स ने बिहार के पटना स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पर पुष्प वर्षा की. मुंबई के आसमान में वायुसेना के सुखोई-30 फाइटर एयरक्राफ्ट ने फॉर्मेशन बनाकर कोरोना वॉरियर्स को सलामी दी. नौसेना ने अपने सभी युद्धपोत पर रोशनी की. मध्य प्रदेश में सैनिकों ने कोरोना वॉरियर्स को किया सैल्यूट, देशभक्ति की धुन बजाई.

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. यह आंकड़ा 40 हजार के पार पहुंच गया है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus