Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

07 September 2020

भारत हाइपरसोनिक मिसाइल व्हीकल का किया सफल परीक्षण

हाइपरसोनिक मिसाइल सफल परीक्षण

नई दिल्ली: भारत ने रक्षा क्षेत्र में एक बार फिर नई छलांग लगाई. हाइपरसोनिक मिसाइल व्‍हीकल का सोमवार को सफल परीक्षण किया. डीआरडीओ ने ओडिशा के बालासोर तट के पास व्हीलर द्वीप पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लांच कांप्लेक्स से मानव रहित स्क्रैमजेट हाइपरसोनिक स्पीड फ्लाइट का परीक्षण किया. ये तकनीक अभी सिर्फ 3 देशों के पास है. अब भारत एलीट हाइपरसोनिक मिसाइल क्लब( Hypersonic Missile Club ) में शामिल हो गया है. भारत अब बिना विदेशी मदद के हाइपरसोनिक मिसाइल विकसित करने में सक्षम हो गया है.

भारत ने स्वदेशी हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डिमांस्ट्रेटर व्हीकल(एचएसटीडीवी) का सफल परीक्षण किया है. भारत अगली पीढ़ी के हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल विकसित करने की तकनीक हासिल करने वाले दुनिया का चौथा देश बन गया है. अभी तक यह तकनीक सिर्फ अमेरिका, रूस और चीन के पास ही थी.

परीक्षण के दौरान एचएसटीडीवी ने आवाज से छह गुना ज्यादा तेज गति यानी दो किलोमीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से दूरी तय की और 20 सेकेंड तक हवा में रहा. अगले 5 सालों में भारत क्रेन जेट इंजन के साथ हाइपरसोनिक मिसाइल तैयार कर सकता है. फिलहाल इसे डीआरडीओ और रूस की एजेंसी मिलकर विकसित कर रही हैं. हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डेमन्स्ट्रेटर व्हीकल(Hypersonic Technology Demonstrator Vehicle) तकनीक की सहायता से कम लागत पर अंतरिक्ष में उपग्रह भी लांच किया जा सकता है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए इसके सफल परीक्षण पर डीआरडीओ को बधाई दी है. पीएम मोदी ने कामयाबी पर DRDO को दी बधाई.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus