Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

12 September 2020

पीएम मोदी की सौगात, मप्र 1.75 लाख घरों में गृह प्रवेश

पीएम गृह प्रवेश सौगात

भोपाल: पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य में 1.75 लाख घरों का गृह प्रवेश कराया. कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम मोदी ने सबसे पहले पक्का घर पाने वाले कुछ लाभार्थियों से बात की. कहा- इस बार की दीवाली कुछ और ही होगी. पीएम आवास योजना ऐसी है जिसमे गरीब चैन की नींद सो सके. योजना का उद्देश्य है कि गरीब लोग घर, बिजली, पानी, ईंधन जैसी रोजमर्रा की जद्दोजहद से बाहर निकलकर अपने भविष्य और प्रगति पर ध्यान लगाएं. मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के तहत यह घर बनाए गए है. चयनित लाभार्थियों को शनिवार को गृह प्रवेश कराया गया.

पीएम मोदी ने कहा, एक घर बनाने में औसतन 125 दिन का समय लगता है. कोरोना के इस काल में घरों को सिर्फ 45 से 60 दिन में ही बनाकर तैयार कर दिया गया है. मध्य प्रदेश के पौने 2 लाख ऐसे परिवार, जो आज अपने घर में प्रवेश कर रहे हैं, जिनका गृह-प्रवेश हो रहा है, उनको भी मैं बहुत बधाई देता हूं, शुभकामनाएं देता हूं. पीएम गरीब कल्याण अभियान से मध्य प्रदेश सहित देश के अनेक राज्यों में करीब 23 हजार करोड़ रुपए के काम पूरे किए जा चुके हैं.

गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान युवक ने पीएम से अनुच्छेद 370 और तीन तलाक का जिक्र किया. सिंगरौली जिले के गडेरिया गांव के रहने वाले प्यारेलाल यादव से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह प्रवेश पर करीब 6:30 मिनट बात कर घर एवं उनके रहन-सहन बच्चों की पढ़ाई खानपान को लेकर बातचीत की. इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनावों से पहले राज्य ही नहीं बल्कि केंद्र सरकार भी प्रदेश पर मेहरबान है. तमाम योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जा रहा है. लाभार्थियो को विभिन्न योजनाओं की सौगात दी जा रही है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus