Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

06 January 2021

बर्ड फ्लू दक्षिणी राज्यों से 10 दिन तक पोल्ट्री व्यापार पर रोक

बर्ड फ्लू पोल्ट्री रोक

भोपाल: राज्य में बर्ड फ्लू के बढ़ते असर के बाद सीएम शिवराज सिंह ने आपात बैठक बुलाई. दक्षिण के राज्यों से पोल्ट्री व्यापार पर रोक लगाने का फैसला. हालाँकि फ्लू राज्य के पोल्ट्री फार्म में पाले जा रहे मुर्गे-मुर्गियों में नहीं पाया गया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को बर्ड फ्लू को लेकर आला अफसरों की बैठक बुलाई थी. यह रोक एहतियातन अस्थाई तौर पर 10 दिन तक लगाईं है. राज्य में 11 दिनों में 400 कौओं की मौत हो चुकी है.

सूबें में सीमित अवधि के लिए दक्षिण भारत के कुछ राज्यों से पोल्ट्री(मुर्गे-मुर्गियों) का व्यापार प्रतिबंधित किया जाएगा. इसके अलावा मंदसौर में 15 दिनों के लिए मीट की दुकानों को बंद कर दिया गया है. आपात बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस समेत कई आला-अधिकारी उपस्थित रहे.

राज्य में तीन जगहों(इंदौर, आगर-मालवा और मंदसौर ) पर कौवों की मौत के मामले सामने आने के बाद आम जनता की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है. राज्य का स्वास्थ्य विभाग, सभी जिलों में गाइड लाइन का पालन करवाने के निर्देश जारी करेगा. पशुपालन विभाग और सहयोगी एजेंसियों को इस मामले में सजग रहने लोगो को जानकारी देने के निर्देश दिए गए है.

मध्यप्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और केरल में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद केंद्र सरकार के पशुपालन और डेयरी विभाग ने रोज जानकारी लेने के लिए राजधानी दिल्ली में एक कंट्रोल रूम बनाया है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus