Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

17 June 2021

मध्य प्रदेश में 21 जून से टीकाकरण महाअभियान शुरू

21 जून टीका महाअभियान

भोपाल: राज्य में 21 जून अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कोरोना टीकाकरण महाअभियान शुरू होंगा. मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह ने कोविड टीकाकरण के संबंध में जिला, विकासखण्ड, तथा ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स को सम्बोधित करते हुए यह बात कही. योग दिवस पर लोगो को संकल्प दिलाए, 'वैक्सीन ही सुरक्षा है, मैं वैक्सीन लगवा रहा हूं और संकल्प लेता हूं कि अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित करूंगा'. वैक्सीनेशन प्रेरणा के लिए एक गीत भी फाइनल किया जा रहा है. इंटरनेट मीडिया के माध्यम से इसके लिये प्रचार करें. अपनी आवाज रिकॉर्ड कर के वॉयस मेसेज भेजें.

सीएम शिवराज ने कहा कोरोना की तीसरी लहर को हर कीमत पर रोकना है. अपने प्रदेश के बहनों भाइयों को सुरक्षित रखना चाहते हैं. उनको सुरक्षा चक्र देना हमारी जवाबदारी है. घर-घर संपर्क करें, अभिनव तरीके खोजें प्रचार के लिये. 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है. इस मौके पर बड़े कार्यक्रम नहीं होंगे लेकिन सीमित संख्या में योग कर सकते.

वैक्सीन के डोजेज बेकार नहीं जाने चाहिये. सभी गांवों में प्रचार सामग्री भेजेंगे. घर-घर निमंत्रण दे सकते हैं. टीका लगवाने के लिए प्रेरक मंत्री, सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, सामाजिक कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संस्थाओं के लोग होंगे, धर्मगुरु होंगे, अलग-अलग सामाजिक, धार्मिक संगठनों के प्रमुख होंगे, डॉक्टर्स, प्रोफेसर, वकील, पूर्व अधिकारी वो सभी जायेंगे. 21 जून से पूरे मप्र में 6 हजार से अधिक टीकाकरण केन्द्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री जी ने घोषणा की है कि 21 जून से 18 साल से ऊपर के लोगों को भारत सरकार की तरफ से वैक्सीन लगाई जायेगी. सीएम शिवराज ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की. उन्हें मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया. कोरोना नियंत्रण को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा अब तक किए गए प्रयासों की जानकारी दी. साथ ही, तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियों पर भी चर्चा की.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus