Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

09 November 2021

हमीदिया हॉस्पिटल में अचानक आग से 4 बच्चो की दुखद मौत

हॉस्पिटल आग 4 मौत

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में बड़ा हादसा हुआ. कमला नेहरु बिल्डिंग की चौथी मंजिल स्थित बच्चा वार्ड में अचानक आग लगने से यहां भर्ती 4 बच्चों की मौत हो गई. डॉक्टर्स, नर्स, वॉर्ड बॉय ने अपनी जान हथेली पर रखकर 36 नौनिहालों को बचाया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ितों के परिजनों को 4-4 लाख रु. मुआवजा देने की घोषणा की है. घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए.

हॉस्पिटल आग 4 मौत

राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि शार्ट सर्किट के कारण विशेष नवजात देखभाल इकाई(SNCU) वार्ड में आग की सूचना मिली. हमने बच्चों को बगल के वार्ड में शिफ्ट कर दिया है. रात करीब 9 बजे आग लगी और आग बुझाने के लिए दमकल की आठ से दस गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.

सीएम शिवराज ने कहा सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में फिर से फायर सेफ्टी का ऑडिट होगा. कैबिनेट की बैठक से पहले मंत्रियों को संबोधित करते हुए कही. यह लापरवाही, आपराधिक लापरवाही है. इसमें जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. दूसरी कोई और घटना न घटे, हमें इसकी चिंता करनी है.बच्चों की जिंदगी बचाने वालों को सम्मानित किया जाएगा.

पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता कमलनाथ ने घटना को दर्दनाक करार देते हुए घटना की उच्च स्तरीय जांच और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने भी घटना पर दुख जताया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus