Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

01 September 2021

इस्कान संस्थापक 125वी जयंती, स्मृति में 125 रू. का सिक्का

125 रू. सिक्का जारी

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने बुधवार को 125 रू. का सिक्का जारी किया. यह सिक्का इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस(ISKCON) के संस्थापक श्री भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद की 125वी जयंती पर जारी किया. स्वामी की स्मृति-सम्मान में सिक्का जारी किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए यह स्मारक सिक्का जारी किया. 30 अगस्त को देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया.

प्रधानमंत्री ने स्वामी प्रभुपाद(Swami Prabhupada) को एक अलौकिक कृष्ण भक्त बताया और कहा कि वह एक महान देश भक्त भी थे. स्वामी जी ने देश के स्वतन्त्रता संग्राम में संघर्ष किया था. असहयोग आंदोलन(Non-cooperation movement) के समर्थन में उन्होंने स्कॉटिश कॉलेज से अपना डिप्लोमा लेने तक से मना कर दिया था. अलग-अलग देशों में स्थित इस्कॉन मंदिर(ISKCON Temple) और गुरुकुल भारतीय संस्कृति को जीवंत बनाए हुये हैं. इस्कॉन ने दुनिया को बताया है कि भारत के लिए आस्था का मतलब है- उमंग, उत्साह और उल्लास और मानवता पर विश्वास. भारत ने दुनिया को योग, आयुर्वेद और विज्ञान दिया.

स्वामी प्रभुपाद ने देश-विदेश में 100 से अधिक मंदिरों की भी स्थापना की और दुनिया को भक्ति योग का मार्ग दिखाने वाली कई किताबें लिखीं. उनके द्वारा स्थापित ISKCON को आमतौर पर 'हरे कृष्ण आंदोलन' के रूप में जाना जाता है. ISKCON ने श्रीमद्भगवद् गीता और अन्य वैदिक साहित्य का 89 भाषाओं में अनुवाद किया, जो दुनिया भर में वैदिक साहित्य के प्रसार में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus