Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

13 April 2022

देवघर रोपवे हादसा, बचाव दल से पीएम मोदी ने बात की

देवघर मोदी जवान वार्ता

देवघर: झारखंड के देवघर में हुए रोप-वे हादसा में 46 लोगों को मौत के मुंह से सुरक्षित निकाला गया. PM मोदी ने मिशन में भाग लेने वाले जवानों से बात की. कहा- आप पर देश को गर्व है. बचाव दल ने तीन दिनों तक चौबीसों घंटे लगाकर एक मुश्किल रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरा किया. हादसे में 3 साथियों का जीवन नहीं बचाया जा सका. अनेक साथी घायल भी हुए हैं. त्रिकुट पर्वत पर 30 केबिन वाले रोप-वे की ट्रालियों में फंसे लोगों को निकाला गया.

देवघर मोदी जवान वार्ता

रोप-वे हादसे(Deoghar ropeway accident) में लोगों को मौत के मुंह से निकाल लाने वाले जवानों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बात की. इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

जवानों की वीरता के कारण ही कठिन परिस्थितियों में भी लोगों को बचाया जा सका है. हादसे में कई बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं. झारखंड के सीएम ने भी तारीफ की ऑपरेशन में वायुसेना के गरुड़ कमांडो, आईटीबीपी की टीम, भारतीय सेना, एनडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन ने काफी संयम के साथ इसको अंजाम दिया. हादसे में 1500 फीट ऊंचाई पर आपस में ट्रॉलियां टकराईं, घटना से पहले का Video वायरल हुआ.

इस हादसे को न केवल लापरवाही और इसमें जान गंवा चुके लोगों के लिए भुलाना मुश्किल होगा बल्कि लोग इसे हमारी सेना के बहादुर जवानों की निष्ठा और जांबाजी के लिए भी याद रखेंगे. रामनवमी के दिन रोपवे हादसे के बाद जैसे ही सेना के जवानों ने राहत कार्य का जिम्मा संभाला, वैसे ही फंसे हुए पर्यटकों के परिजनों और स्थानीय लोगों ने मान लिया कि अब सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया जाएगा.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus