Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

29 April 2022

एमपी बोर्ड भोपाल कक्षा 10वीं एवं 12वीं का रिजल्ट घोषित

एमपी बोर्ड रिजल्ट घोषित

भोपाल: माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने शुक्रवार को कक्षा 10वीं एवं 12वीं का रिजल्ट घोषित किया. हाईस्कूल परीक्षा परिणाम 59.54% रहा है. प्रावीण्य सूची में 55 छात्राओं एवं 40 छात्रों(कुल 95) ने स्थान पाया हैं. सर्वाधिक पास प्रतिशत जिला दमोह 83.80 प्रतिशत और द्वितीय जिला अलीराजपुर का 82.44 प्रतिशत रहा है. 12वीं में अलीराजपुर जिले का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा. यहां 93.24 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के परिणाम को जारी किया.

छात्र परीक्षा परिणाम Mpresults.Nic.In, mpbse.mponline.gov.in और mpbse.nic.in site पर result चेक कर सकते है. शासकीय विद्यालयों का परीक्षाफल 55.40 प्रतिशत एवं अशासकीय विद्यालयों का 69.48 प्रतिशत रहा है.

एमपी बोर्ड ने 18 फरवरी से 10 मार्च के बीच इस साल 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन किया था. दूसरी तरफ, दसवीं बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन 17 फरवरी से 12 मार्च के बीच किया गया था. दसवीं कक्षा में कुल 10 लाख 29 हजार 698 छात्रों में से 59.54 फीसदी छात्रों ने सफलता प्राप्त की है. नियमित परीक्षार्थी 9 लाख 31 हजार 860 और स्वाध्यायी परीक्षार्थी 97 हजार 838 थे. 12वीं में 6 लाख 97 हजार 880 में से 72.72 फीसदी छात्र पास हुए. 12वीं में इस वर्ष 96751 परीक्षार्थियों को सप्लीमेंट्री प्राप्त हुई है. 10वीं में 99 हजार 710 परीक्षार्थियों को सप्लीमेंट्री प्राप्त हुई है.

12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा दिनांक 20 जून 2022 को ली जाएगी. परीक्षा में असफल रहे छात्रों के लिए म.प्र. राज्य ओपन बोर्ड से 'रूक जाना नहीं' योजना के अन्तर्गत केवल अनुत्तीर्ण विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर उपलब्ध है. मंडल की हेल्प लाईन सेवा के माध्यम से परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की अकादमिक अथवा मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग सेवा प्राप्त कर सकते है. इस हेतु टोल फ्री नंबर 18002330175 अथवा 2570248, 2570258 पर सम्पर्क कर सकते है.

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने छात्रों को संदेश दिया कि मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम में सफल हुए विद्यार्थियों को बहुत-बहुत बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं. जो असफल हुए है वो मन छोटा ना करें क्योकि जीवन में कभी-कभी मनमाफिक सफलता नहीं मिलती. एक बार फिर प्रयास करें, खूब मेहनत करें और सफल हो. शिक्षा मंत्री ने इन सभी को बधाई दी है. उन्होंने कोरोना के दौरन बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्रों और शिक्षकों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि असफल छात्र परेशान मत हो, यह केवल अंकों का खेल है. छात्र और बेहतर तरीके से तैयारी करें. रिजल्‍ट जारी होने से ठीक पहले, मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक वीडियो जारी कर बच्‍चों को ढांढस बंधाया है और कहा है कि वे रिजल्‍ट से निराश कतई न हों.

एमपी बोर्ड परिणाम में 12वीं के आर्ट्स संकाय में सागर की इशिता दुबे ने 480 नंबर के साथ टॉप किया है. साइंस-मैथ्स ग्रुप में श्योपुर की प्रगति मित्तल ने 494 अंक और कॉमर्स में मुरैना की खुशबू शिवहरे ने 480 अंक लाकर टॉप किया है. जीव विज्ञान समूह में शाजापुर की दिव्यता पटेल ने 491 अंक के साथ टॉप किया है.

वहीं, हाई स्कूल की मेरिट सूची में छतरपुर की नैंसी दुबे 500 में से 496 अंक लेकर और सतना की सुचिता पांडे भी 496 अंक लेकर संयुक्त तौर पर पहले स्थान पर रही हैं. जबकि रीवा के आयुष मिश्रा और राजगढ़ के पार्थ नारायण शर्मा 495 अंक लेकर संयुक्त तौर पर दूसरे स्थान पर रहे हैं. वहीं, नरसिंहपुर की दिव्यांशी मिश्रा 494 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही हैं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus