Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

09 August 2022

कॉमनवेल्थ खेल 2022 समापन, भारत ने 61 मैडल जीते

कॉमनवेल्थ खेल 2022 समापन

नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का समापन हुआ. क्लोजिंग सेरेमनी में भांगड़ा की थाप पर झूमा बर्मिंघम, भारत के लिए गोल्ड जीतने वाले शरत कमल और बॉक्सर निकहत जरीन को ध्वजवाहक बनने का सम्मान मिला. गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. मैडल सूची में भारत को चौथा स्थान प्राप्त हुआ. ऑस्ट्रेलियाई एथलीट्स ने कुल 178 मेडल हासिल करके पहले स्थान पर कब्जा किया. भारत ने कुश्ती और वेटलिफ्टिंग में सबसे ज्यादा मेडल्स जीत कर कमाल किया. इस बार के खेलो में शूटिंग शामिल नहीं था फिर भी भारत ने 22 गोल्ड मेडल, 16 सिल्वर मेडल और 23 ब्रान्ज मेडल के साथ कुल 61 पदक जीतने में कामयाबी पाई है.

Commonwealth Games 2022 India Medal Tally 4th position in Medals won 61 medals mda

कॉमनवेस्थ गेम्स के आखिरी दिन भारत ने अपने हर इवेंट में मेडल्स जीते हैं. बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू ने गोल्ड मेडल जीतने के साथ शुरूआत की. इसके बाद बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने भी गोल्ड मेडल जीता. वहीं सात्विक साईंराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने भी गोल्ड मेडल जीते हैं. वहीं टेबल टेनिस प्लेयर अचंता शरत कमल ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. भारत ने अंतिम दिन कुल 6 इवेंट्स में 6 मेडल्स जीत लिए.

सबसे ज्यादा 12 मेडल कुश्ती में आए हैं, जिसमें 6 गोल्ड मेडल भी शामिल हैं. वहीं दूसरे पायदान पर वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी रहे जिन्होंने भारत के लिए कुल 10 मेडल जीते. इसमें 3 गोल्ड मेडल शामिल हैं. वहीं पैरा लिफ्टिंग में भी भारत ने 1 गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी पाई. पैरा टेबल टेनिस में भी 1 गोल्ड मेडल भारत के खाते में गया. भारत ने जूडो में 3, लॉन बॉल में 2, टेबल टेनिस में 7, बैडमिंटन में कुल 6, हॉकी में 2, एथेलेटिक्स में 7, बॉक्सिंग में 7, स्वैक्श में 2, जेवेलिन में 1 और क्रिकेट में 1 मेडल जीतने में कामयाबी पाई है. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम का मुकाबला किया और सिल्वर मेडल जीत लिया. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सिल्वर मेडल जीता. भारतीय महिला हॉकी टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार ब्रॉन्ज मेडल जीता.

किस खेल में कितने मेडल्स मिले

भारत के पदक विजेता
22 स्वर्ण
मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टीटी पुरूष टीम, सुधीर, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, रवि दहिया, विनेश, नवीन, भाविना, नीतू, अमित पंघाल, एल्डहॉस पॉल, निकहत जरीन, शरत-श्रीजा, पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन, सात्विक-चिराग, शरत.
16 रजत
संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले, पुरूष लॉन बॉल टीम, अब्दुल्ला अबोबैकर, शरथ-साथियान, महिला क्रिकेट टीम, सागर, पुरूष हॉकी टीम.
23 कांस्य
गुरूराजा, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन, पूजा गहलोत, पूजा सिहाग, मोहम्मद हुसामुद्दीन, दीपक नेहरा, रोहित टोकस, महिला हॉकी टीम, संदीप कुमार, अन्नू रानी, सौरव-दीपिका, किदांबी श्रीकांत, त्रिषा-गायत्री, साथियान.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus