Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

23 December 2022

आईपीएल 2023 नीलामी संपन्न, सैम करेन 18.5 करोड़

आईपीएल 2023 नीलामी संपन्न

कोच्चि: आईपीएल 2023 के लिए नीलामी प्रकिया संपन्न हुई. इस साल सभी फ्रेंचाइजी ने कुल मिलाकर 109 खिलाड़ियों को खरीदा. कुल 109 खिलाड़ियों पर बोली लगी, 80 भारतीय और 29 विदेशी खिलाड़ी शामिल. सैम करेन को 18.50 करोड़ में पंजाब किंग्स ने खरीदा है. कुल पांच खिलाड़ियों को ऑक्शन में 10 करोड़ रुपये से ज्यादा मिले. ये 5 खिलाड़ी विदेशी रहे. इनमें सैम करेन के अलावा, कैमरन ग्रीन (17.50 करोड़), बेन स्टोक्स (16.25 करोड़), निकोलस पूरन (16 करोड़) और हैरी ब्रुक (13.25 करोड़) शामिल हैं. वहीं भारत की ओर से मयंक अग्रवाल सबसे महंगे रहे. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा.

आईपीएल 2023 नीलामी संपन्न

आईपीएल 2023 ऑक्शन में दो रिकॉर्ड बने हैं. इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करेन आईपीएल नीलामी के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. सैम करेन को 18.50 करोड़ में पंजाब किंग्स ने खरीदा है. सैम करेन चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेल चुके हैं. वहीं विकेट कीपर निकोलस पूरन ने भी अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज की. पूरन को लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने 16 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ लिया है. पूरन आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले विकेट कीपर बन गए हैं. इससे पहले ईशान किशन को 15.25 करोड़ में मुंबई इंडियंस ने अपने साथ जोड़ा था. ईशान को पिछले आईपीएल में मुंबई ने भारी भरकम रकम में खरीदा था.

आईपीएल 2023 नीलामी संपन्न

राइली रूसो अफ्रीकी बल्लेबाज को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 4 करोड़ 60 लाख रूपये में अपनी टीम में शामिल किया है. इंग्लिश अनुभवी बल्लेबाज जो रूट को आखिरकार आईपीएल में खेलने का मौका मिला. दिग्गज बल्लेबाज को 1 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने साथ जोड़ा है. अफगान तेज गेंदबाज नवीन उल हक को लखनऊ ने 50 लाख में अपने साथ जोड़ा है. वहीं भारत की ओर से मयंक अग्रवाल को सनराइजर्स हैदराबाद ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा. गुजरात टाइटंस ने शिवम मावी को 6 करोड़ में खरीदा और वह दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे. युवा खिलाड़ी नेहाल वाढेरा को मुंबई इंडियंस की टीम ने उनकी बेस प्राइस 20 लाख रूपये में खरीदते हुए अपनी टीम में शामिल किया है. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने मुरुगन अश्विन को उनके बेस प्राइस 20 लाख रूपये में अपने साथ जोड़ा है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus