Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

24 March 2022

आम आदमी पार्टी सदस्य राज्यसभा चुनाव निर्विरोध जीते

राज्यसभा चुनाव निर्विरोध जीते

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी(आप) के सभी 5 उम्मीदवार पंजाब से राज्यसभा के लिये निर्विरोध निर्वाचित हुए. आप ने 31 मार्च को होने वाले चुनाव के लिए पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, पार्टी नेता राघव चड्ढा, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी संस्थापक अशोक मित्तल, आईआईटी दिल्ली प्रोफेसर संदीप पाठक और उद्योगपति संजीव अरोड़ा को नामित किया था. नामांकन वापसी के लिए बृहस्पतिवार आखिरी दिन था.

पंजाब से राज्यसभा के पांच सदस्यों सुखदेव सिंह ढींढसा(शिअद), नरेश गुजराल(शिअद), प्रताप सिंह बाजवा(कांग्रेस), शमशेर सिंह दुल्लो(कांग्रेस) और श्वेत मलिक(भाजपा) का कार्यकाल 9 अप्रैल को समाप्त हो रहा है.

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पंजाब से किसी और राजनीतिक दल ने राज्यसभा चुनावों के लिये उम्मीदवार नहीं उतारा था. इस तरह द्विवार्षिक चुनाव(2+3) में जो 5 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे, वह बिना मुकाबले के विजेता करार दे दिए गए हैं. इसकी रिपोर्ट भारत निर्वाचन आयोग को भेज दी गई है. मौजूदा वक्त में राज्यसभा में सबसे ज्यादा BJP के 97, कांग्रेस 34, TMC 13 और DMK के 10, आप 8 सदस्य हुए.

दिल्ली के राजेंद्र नगर से आम आदमी पार्टी(आप) विधायक राघव चड्ढा ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा सदस्य के रूप में इस्तीफा दे दिया. पार्टी द्वारा उन्हें पंजाब से राज्यसभा सीट के लिए नामित किया गया है जिसके लिए उन्होंने यह इस्तीफा दिया. चड्‌ढा की उम्र महज 33 साल है और इस लिहाज से वह औपचारिक तौर पर चुने जाने के बाद राज्यसभा में सबसे छोटी उम्र के सांसद होंगे.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus