Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

30 March 2022

केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, महंगाई भत्ता में 3% वृद्धि

कर्मचारी महंगाई भत्ता वृद्धि

नई दिल्ली: सरकार ने कर्मचारियों को तोहफा दिया. केंद्रीय कर्मचारियों का 3% महंगाई भत्ता बढ़ाया, 1 जनवरी 2022 से लागू होगा. 50 लाख कर्मचारी और 65 लाख पेंशनधारियों को फायदा मिलेगा. कैबिनेट की मीटिंग में 3% महंगाई भत्ते को बढ़ाने पर मंजूरी मिल गई है.

केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 31% DA मिलता है. इसे 3% बढ़ाकर 34% किया गया है. अगर अभी कर्मचारी को 5,580 रुपए DA मिल रहा है, जो 31% DA के हिसाब से है. अब इसमें 3% और जुड़ेगा तो 6,120 रुपए मिलेंगे. केंद्र सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते(Dearness allowance) में बढ़ोतरी करती है.

महंगाई भत्ता(DA) सैलरी का एक हिस्सा होता है. यह कर्मचारी के बेसिक सैलरी का एक निश्चित परसेंट होता है. देश में महंगाई के असर को कम करने के लिए सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देती है. समय-समय पर इसे बढ़ाया जाता है. रिटायर्ड कर्मचारियों को भी इसका फायदा मिलता है. ये बढ़ोतरी 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत स्वीकृत फार्मूला पर आधारित है.

अप्रैल के महीने में कर्मचारियों को उनका पिछले 3 महीने का सारा एरियर भी दिया जाएगा. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से केंद्र सरकार के खजाने पर प्रति वर्ष 9544 करोड़ रुपये का बोझ आएगा.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus