Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

13 October 2022 Updated: Oct. 14

महाकाल लोक दर्शनार्थियों को खुला, सुबह से रात 10 तक

महाकाल लोक दर्शनार्थियों को खुला

उज्जैन: महाकाल लोक आम लोगो के लिए खुला. इसमें प्रतिदन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक सभी दर्शनार्थियों का प्रवेश हो सकता है. श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की शयन आरती तक अर्थात् रात 11 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा. यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अत्याधुनिक लाइट एंड साउंड शो, लेजर शो-कम वाटर शो का आयोजन नियमित रूप से किया जाएगा. पर्यटन विभाग ने 30 करोड़ रुपए की परियोजना तैयार की है. परिसर के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. कंट्रोल रूम से सतत निगरानी की जा रही है.

महाकाल लोक परिसर में किसी भी अनुचित गतिविधि को साउंड सिस्टम से तुरंत सूचना देकर रोका जाता है. महाकाल लोक दर्शन श्रद्धालुओ को दिव्यता का अहसास करा रहा है. भक्तजन महाकाल लोक के दर्शन का इंतजार काफी समय से कर रहे थे. इसकी जानकारी प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने बयान जारी कर दी है.

उल्लेखनीय है कि महाकाल मंदिर परिसर को विस्तारित करते हुए महाकाल लोक बनाया गया है. 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इसके प्रथम चरण का लोकार्पण हुआ था. अब इसे आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. काशी विश्वनाथ मंदिर से भी ज्यादा बड़ा है महाकाल लोक. विस्तार से पूर्व मंदिर परिसर का क्षेत्रफल 2.82 हेक्टेयर था, जो परियोजना पूरी होने के बाद बढ़कर 20.23 हेक्टेयर हो गया है. 900 मीटर लंबी और 25 फीट ऊंची लाल पत्थर की दीवारों पर शिव महापुराण में उल्लेखित घटनाओं को भित्ति चित्र के रूप में चित्रित किया है. कमल कुंड(50 डायमीटर), पंचमुखी शिव स्तंभ(50 फीट), सप्त ऋषि(20 फीट), त्रिवेणी मंडपम(18600 वर्ग फीट क्षेत्र) में बनकर तैयार हुआ है. गलियों का सौन्दर्यीकरण तथा रामघाट पर सिंहस्थ थीम आधारित डायनेमिक लाईट शो आयोजित किया जाएगा. 200 मूर्तियां और भित्ति चित्र बनाए गए. 108 स्तम्भों में तांडव दिखेगा.

वहीं नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह(Bhupendra Singh) ने उज्जैन रेलवे स्टेशन से श्री महाकाल मंदिर तक 2 किमी लंबाई के रोप-वे निर्माण के निर्णय पर केंद्रीय भूतल परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus