Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

22 April 2023

महाकाल गर्भ गृह दर्शन, ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू

महाकाल ऑनलाइन टिकट शुरू

उज्जैन: महाकाल मंदिर में गर्भगृह दर्शन का टिकट ऑनलाइन बुक होना शुरू हुआ. महाकाल मंदिर में 22 अप्रेल से 750 रुपए वाला गर्भगृह दर्शन टिकट ऑनलाइन बुक हो सकेगा. डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट श्रीमहाकालेश्वर डॉट कॉम (www.shrimahakaleshwar.com) पर जाकर टिकट बुक किया जा सकता है. 2 लोगों के लिए 1500 रुपए में टिकिट की बुकिंग होगी. ऑनलाइन बुकिंग से जल अर्पण की रसीद मिलेगी.

वेबसाइट पर दर्शन व्यवस्था के कई विकल्प दिखाई देंगे. जिनमें से आप चुनाव कर सकते हैं. देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को नई व्यवस्था से लाभ मिलेगा.

गर्भगृह दर्शन व्यवस्था सुबह 8 से दोपहर 12 बजे एवं शाम 6 से रात 8 बजे तक दर्शन होंगे. क्यूआर कोड रसीद प्राप्त कर गेट नं. 4 से प्रवेश कर सभा मंडप के रास्ते गर्भगृह में प्रवेश मिलेगा. दर्शन में परेशानी से बचने के लिए टिकट प्रिंट करके साथ लाने होंगे. टिकट चेक होने के बाद स्लॉट के निर्धारित समय पर प्रवेश दिया जाएगा.

आपको बता दें मंदिर प्रबंधन द्वारा एक बार फिर बुकिंग की व्यवस्था बदल दी गई है. इसके पीछे का कारण धोखाधड़ी के केस बढ़ना बताए जा रहे हैं. ठगी को रोकने के लिए ये नया प्रयोग किया जा रहा है. गर्भगृह में दर्शन के लिए कतार में नहीं लगना होगा. घर बैठे टिकट बुकिंग कर सकेंगे.

आपको बता दें बीते दिनों भस्म आरती के नाम पर दिल्ली के 3 श्रद्धालुओं के साथ धोखाधड़ी हुई थी. जिसमें एक रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया था. श्रद्धालुओं से भस्म आरती में प्रवेश की अनुमति देने के नाम पर 4500 रुपये लिए गए थे. मीडिया के नाम पर बनी अनुमति में नाम-पते एडिट कर दिए थे. दर्शनार्थी रविवार तड़के महाकाल मंदिर पहुंचे थे तो जांच के दौरान अनुमति फर्जी मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने पुजारी, कर्मचारी व अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था.

इसमें पुरूषों को धोती, शोला, बनियान, उपवस्त्र पहनने की व्यवस्था है, वहीं महिला श्रद्धालु साड़ी, ब्लाउज, पेटीकोट पहनकर ही बाबा के गर्भगृह में प्रवेश कर सकती हैं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus