Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

11 February 2023

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 समापन, मप्र तीसरा स्थान

खेलो इंडिया यूथ गेम्स समापन

भोपाल: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 का शनिवार को समापन समारोह आयोजित किया गया. खेलो इंडिया गेम्स का झंडा लहरा कर समापन कार्यक्रम की शुरुआत हुई, झांकियां भी निकाली गईं. मुख्यमंत्री चौहान ने बस में खड़े होकर रैली निकाली. सीएम ने खिलाड़ियों और जनता को संबोधित किया. मुख्य कार्यक्रम बड़े तालाब के वोट क्लब पर आयोजित किया गया. महाराष्ट्र को खेलो की पदक तालिका में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. मध्य प्रदेश को तीसरा स्थान मिला. खेलो के दौरान 13 दिन तक पूरा मध्यप्रदेश आनंद उत्सव में डूबा रहा. मुख्यमंत्री ने जीतने वाले खिलाड़ियों को सीएम हाउस पर दावत दी. कहा कि कैश प्राइज के लिए हम डिनर साथ करेंगे, जिसकी तारीख जल्द ही तय की जाएगी.

गेम्स राज्य के 8 शहरों भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट और खरगोन में हुए. इनमें करीब 6 हजार खिलाड़ियों और 2 हजार वॉलंटियर्स ने भाग लिया.

सीएम शिवराज ने कहा कि यशोधरा राजे ने कार्यक्रम को सफल बनाया है. पीएम मोदी को धन्यवाद दिया प्रदेश पर विश्वास और भरोसा किया. इस कार्यक्रम में हमने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. भोपाल हो या गुवाहाटी सारा देश हमारी माटी है. यह मंजिल नहीं, बल्कि पड़ाव है. मंजिल तो कॉमलवेल्थ, एशियाड और ओलिंपिक है. खेलो इंडिया गेम्स जब हरियाणा में हुए थे, तब मध्य प्रदेश आठवें नंबर पर था, मगर अब तीसरे नंबर पर आ गया है.

कार्यक्रम में खिलाडी, अधिकारी, ओलिंपियन शूटिंग खिलाड़ी गगन नारंग, सीएम शिवराज, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी मौजूद रहीं. 2018 में खेलो इंडिया स्कूल गेम्स नाम से नई दिल्ली में इस पहली बार शुरुआत हुई. इसके बाद स्कूल गेम्स का नाम बदलकर 2019 से खेलो इंडिया यूथ गेम्स कर दिया गया.

रैंकस्टेटगोल्डसिल्वरब्रॉन्जकुल
1महाराष्ट्र454941135
2हरियाणा38253699
3मध्य प्रदेश29182673
4राजस्थान16081438
5केरला11091434
6तमिलनाडु10171744
7दिल्ली10131740
8वेस्ट बंगाल10121234
9उड़ीसा10071125

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus