Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

31 January 2023

भारत जोड़ो यात्रा समापन, राहुल गांधी का जोरदार स्वागत

भारत जोड़ो यात्रा समापन

नई दिल्ली: राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का सोमवार को समापन हुआ. राहुल यात्रा समापन के बाद दिल्ली वापस लौटे, दीदार को उमड़े कार्यकर्त्ता, समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. कश्मीर से लौटने में देरी की वजह से संसद के बजट सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान उपस्थित नहीं हो सके. भारत जोड़ो यात्रा लगभग 5 महीने चली. यात्रा के समापन पर राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया.

भारत जोड़ो यात्रा समापन

राहुल गांधी के संसद में बजट पेश होने के दौरान मौजूद रहने की उम्मीद है.

कश्मीर से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का समापन 30 जनवरी को हुआ. स्वागत के दौरान राहुल गांधी ने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए धन्यवाद दिया. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. गांधी के नेतृत्व में लगभग 5 महीने चली पैदल यात्रा में देश के 12 राज्यों के 75 जिलों को कवर किया. यात्रा ने इस दौरान 4 हजार किमी से ज्यादा की दूरी तय की. 146 दिनों तक चली भारत जोड़ो यात्रा का समापन महात्मा गांधी की पुण्य तिथि को हुआ.

गांधी ने कहा कि हमारे परिवार के लोगों ने कश्मीरियत को गंगा में मिलाया था. हमारे परिवार की कश्मीरियत ने संगम से गंगा-जमुनी तहजीब फैलाई. उत्तर-प्रदेश में उस भावना का प्रसार किया जिसे गंगा-जमुनी तहजीब कहा जाता है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus