Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

11 July 2023

GST काउंसिल 50वी बोर्ड बैठक, ऑनलाइन गेमिंग 28% GST

ऑनलाइन गेमिंग 28% GST

नई दिल्ली: GST Council की 50वी बोर्ड बैठक मंगलवार को आयोजित की गई. ऑनलाइन गेमिंग, घुड़सवारी और कसीनो पर 28% टैक्स लगेगा. सिनेमाघरों में खाने-पीने की चीजें सस्ती होंगी. इस बैठक में कई मुद्दे पर विचार-विमर्श किया गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में बैठक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित की गयी.

काउंसिल बैठक में ऑनलाइन गेमिंग, घुड़सवारी और कसीनो पर 28% टैक्स लगाने का फैसला किया गया है. इन पर पहले 18% टैक्स लगता था. काउंसिल ने कैंसर की दवा के इंपोर्ट पर लगने वाले GST को भी हटाने की मंजूरी दी है. सिनेमा हॉल में खाने-पीने की चीजों के बिल पर लगने वाले GST को कम करने की सिफारिश को भी मंजूरी मिली. अब इनमें 18% के बजाय 5% GST लगेगा. रेयर डिजीज में इस्तेमाल होने वाले फूड फॉर स्पेशल मेडिकल पर्पज (FSMP) पर अब GST नहीं लगेगा. SUV, MUV पर 22% सेस लगाने का फैसला किया गया है, तो वही पर सेडान कारों को 22% सेस के दायरे से बाहर रखा गया है.

इमिटेशन और जरी धागे पर GST 12% से घटाकर 5% कर दिया है. प्राइवेट कंपनियों की ओर से सैटेलाइट लॉन्च सर्विस पर GST में छूट दी गई है. काउंसिल ने GST ट्रिब्यूनल बनाने को मंजूरी दी है.

ऑनलाइन गेमिंग शेयरों में रेखा झुनझुनवाला समर्थित नाजारा टेक्नोलॉजीज, जेनसर टेक्नोलॉजीज, डेल्टा कॉर्प, ऑनमोबाइल ग्लोबल, टेक महिंद्रा, टीसीएस और इंफोसिस शामिल हैं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus