Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

14 May 2023

आइसीएसई-आईएससी के 10वीं एवं 12वीं रिजल्ट घोषित

आइसीएसई आईएससी रिजल्ट घोषित

भोपाल: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की ओर से रविवार को आइसीएसई 10वीं एव आईएससी 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया. रिजल्ट में इस बार सभी स्कूलों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. दोपहर बाद 3 बजे जैसे ही रिजल्ट जारी हुआ स्कूलों में हलचल शुरू हो गई. सभी शिक्षक अपने-अपने स्कूल का रिजल्ट देखने में जुट गए. ISC कक्षा 12 के छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 96.93% है. जबकि ICSE 10वीं परिणाम 2023 में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 98.94% है.

घर पर ही अधिकांश विद्यार्थी व उनके अभिभावकों ने बोर्ड की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देखा. स्कूल पहुंचे छात्रो को प्रधानाचार्यों व शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी. ICSE और ISC 2023 परिणाम लिंक काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर सक्रिय है. इससे पहले सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के नतीजे शुक्रवार को जारी कर दिए हैं.

सफल विद्यार्थियों ने इंटरनेट मीडिया पर फोटो साझा की. अपने सहपाठियों के साथ खूब सेल्फी ली. कुछ विद्यार्थियों ने बताया कि उन्होंने कोचिंग न कर सिर्फ सेल्फ स्टडी की है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus