Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

02 May 2023

लाडली लक्ष्मी योजना 16 वर्ष, लाडली उत्सव का आयोजन

लाडली लक्ष्मी योजना उत्सव

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लाड़ली लक्ष्मी योजना को मंगलवार को 16 साल पूरे हुए. योजना 17वें साल में प्रवेश कर गई. इस मौके पर मुख्यमंत्री निवास में राज्य स्तरीय लाड़ली लक्ष्मी उत्सव हुआ. कार्यक्रम को सीएम शिवराज ने संबोधित किया. अब मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, लॉ कॉलेज और आईआईटी की फीस मम्मी-पापा नहीं बल्कि शिवराज मामा भरेंगे. प्रदेश की 13 लाख 30 हजार बेटियों के खाते में ₹366 करोड़ 21 लाख की राशि का अंतरण भी किया. प्रदेश में 9 से 15 मई तक लाडली लक्ष्मी उत्सव चलेगा.

लाडली लक्ष्मी उत्सव में 9 से 15 मई तक बेटियों के लिए हर पंचायत और शहर में अलग अलग कार्यक्रम होंगे. 10 को लाड़ली फ्रेंडली पंचायत घोषित होंगी. 11 को प्रतियोगिता होगी. 12 को हेल्थ चेकअप किया जाएगा. 13 को बेटियों को सरकारी कार्यालयों का भ्रमण कराया जाएगा. 15 को चिन्हित बेटियों को इसके विभिन्न स्थानों का भ्रमण कराया जाएगा कुछ बेटियों को बॉर्डर पर भी भेजा जाएगा.

लाडली उत्सव में पूरे राज्य से आईं लाड़ली लक्ष्मियों ने मामा शिवराज से अपने अनुभव साझा किए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2 मई 2007 को लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की थी.

अनाथ खुशबू ने कहा योजना के तहत मुझे और मेरी बहन को 4-4 हजार रूपये महीने मिल रहे हैं. खुशबू ने ईश्वर का धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं भाग्यशाली हूं जो मध्य प्रदेश में पैदा हुई, जहां के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मामा जी हैं. यह सुनकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भावुक हो गए उनकी आंखें नम हो गईं, जबकि उनके साथ मंच पर बेठे चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की आंखों में आंसू आ गए.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना ने लोगों को सोच को बदल कर रख दिया है. बेटियां माता-पिता का अंतिम समय तक साथ देती हैं. इस दौरान लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू होने के बाद से अब तक हुए बदलाव की कहानी भी सुनाई. अब तक ₹373 करोड़ से ज्यादा की छात्रवृत्ति का वितरण किया जा चुका है. मध्य प्रदेश में वर्ष 2006-07 में लिंगानुपात 911 था. यानि की 1000 बेटों पर 911 बेटियां ही जन्म लेती थीं. अब 2022-23 में 1 हजार बेटों पर 956 बेटियां जन्म ले रही हैं. मध्य प्रदेश की लाडली लक्ष्मी योजना को कई राज्यों ने अपनाया है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus