Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

01 May 2023

मध्य प्रदेश जबलपुर हाईकोर्ट, 7 नए जज शपथ ग्रहण समारोह

हाईकोर्ट 7 जज शपथ

जबलपुर: मध्य प्रदेश जबलपुर हाई कोर्ट में सोमवार को 7 नए जजों ने शपथ ग्रहण की. इसके साथ ही जजों की संख्या 37 हो गई है. 7 नए जज अनुराधा शुक्ला, हिरदेश, प्रेम नारायण सिंह, अचल कुमार पालीवाल, अवनींद्र कुमार सिंह, संजीव कलगांवकर और रूपेश चंद्र वार्ष्णेय ने पदभार संभाला. मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ ने उन्हें शपथ ग्रहण कराई.

बता दें कि मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में जजों के लिए कुल स्वीकृत पद 53 है. 7 नए जज मिलने के बाद भी हाई कोर्ट में 16 पद खाली है. चीफ जस्टिस रवि मलिमठ की अध्यक्षता में हाईकोर्ट कॉलेजियम ने सात नाम सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम को भेजे थे. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 13 अप्रैल को 7 जजों को हाई कोर्ट जज बनाने की स्वीकृति प्रदान कर दी थी. राष्ट्रपति की मुहर के बाद विधि एवं कानून मंत्रालय ने गुरुवार को अधिसूचना जारी कर शपथ ग्रहण पर मुहर लगा दी थी.

जहा एक तरफ 1 मई को 7 नए जजों ने हाईकोर्ट में अपना पदभार संभाला, जिससे जजों की कुल संख्या 37 हो गई. वहीं, इसी साल 2023 में 6 जज रिटायर भी हो जाएंगे. हाई कोर्ट में जजों की संख्या एक बार फिर से घट जाएगी.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus