Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

06 May 2023

हत्याकांड 6 चिता एक साथ अंतिम संस्कार, 2 हुए गिरफ्तार

मुरैना सामूहिक अंतिम संस्कार

मुरैना: 6 चिता का एक साथ शनिवार को अंतिम संस्कार किया गया. सभी की आंखें नम हुई. सामूहिक हत्याकांड में पुलिस के ऊपर सवाल उठ रहे है. हत्याकांड का वीडियो सामने आया है. इसमें हमलावर लोगों को लाठियों से पीट रहे हैं. कुछ लोग बंदूक और लाठियां लेकर सड़क पर खड़े हैं. इसी बीच एक युवक आता है और एक के बाद एक 9 लोगों को गोली मार देता है. पुलिस ने मामले में 2 आरोपी धीर सिंह व राजू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. बांकी फरार आरोपियों पर पुलिस ने 10-10 हजार का ईनाम घोषित किया.

शुक्रवार को मुरैना के लेपा भिड़ोसा गांव में 6 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दो पक्षों के बीच 10 साल से रंजिश चल रही थी, सभी मृतक एक ही परिवार के है. एक परिवार ने दूसरे परिवार पर फायरिंग कर दी. 3 पुरुष और 3 महिलाएं मारी गई हैं. मृतकों में महिला मधु तोमर आठ महीने की प्रेग्नेंट थी. घटनास्थल पर बच्चे भी थे, जिन्हें एक महिला ने आवाज लगाकर घरों के अंदर बुला लिया. इसी गांव के रविंद्र सिंह कांग्रेस विधायक हैं.

सामूहिक हत्याकांड में 2 आरोपितों धीर सिंह व राजू की ही गिरफ्तारी हुई है. 10-10 हजार के इनामी 7 आरोपितों को पकड़ने के लिए ग्वालियर-भिंड के अलावा उत्तर प्रदेश के इटावा तक पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं. आरोपितों की संपत्ति की भी जांच की जा रही है, हाजिर नहीं होने पर कुर्क करने और मकान तोड़ने जैसी कार्रवाई भी होगी.

बताया जा रहा है कि 10 साल पहले 2013 में 10 बिस्वा (आधा बीधा) जमीन के विवाद में 2 भाइयों की गोली मारकर की गई हत्या का बदला लेने के लिए ही वारदात को अंजाम दिया गया. इसी मामले में केस चल रहा है. गजेंद्र सिंह ने 6 लाख रुपए का मुआवजा भी दे दिया था, लेकिन पैसे लेने के बाद भी धीर सिंह के परिवार ने मुकदमा वापस नहीं लिया. गजेंद्र सिंह का परिवार इनके डर से मुरैना में रहता था. गांव में पहुंचते ही लाठी-डंडों से हमला कर हत्या को अंजाम दिया गया.

लेपा गांव के पास ही भिड़ोसा गांव है. डकैत पान सिंह तोमर भिड़ोसा गांव का ही था, जिसके ऊपर फिल्म भी बन चुकी है. पान सिंह तोमर का विवाद भी जमीन को लेकर गांव के लोगों के साथ हुआ था और वह डकैत बना था. खास बात यह है कि दोनों ही गांवों को जोड़कर लेपा-भिड़ोसा के नाम से जाना जाता है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus