Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

22 November 2023 Updated: Nov. 23

राजौरी आतंकी-पुलिस मुठभेड़, भारतीय सेना 5 जवान शहीद

राजौरी 5 जवान शहीद

श्रीनगर: राजौरी में 34 घंटे से जारी मुठभेड़ खत्म हुई. सेना ने आतंकी हमले में शामिल 2 आतंकी को ढेर किया. 1 आतंकी पाकिस्तानी IED एक्सपर्ट और ट्रेंड स्नाइपर था. इस मुठभेड़ में भारतीय सेना 2 अफसर और 5 जवान शहीद हो गए थे. सुरक्षाबलों को बाजीमाल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी.

बांकी आतंकियों की तलाश के लिए सेना-पुल‍िस का संयुक्‍त सर्च ऑपरेशन जारी है. बुधवार सुबह 11 बजे से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच लगातार 34 घंटे मुठभेड़ चली. राजौरी जिले के कालाकोट के बाजीमाल इलाके में बुधवार सुबह 11 बजे से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच लगातार 34 घंटे मुठभेड़ चली.

आतंकी मुठभेड़ में जान गंवाने वालों में कैप्टन शुभम, कैप्टन एमवी प्रांजिल, पैराट्रूपर सचिन लॉर, हवलदार माजिद और नायक संजय बिष्ट शामिल हैं. आर्मी और जम्मू पुलिस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है.

वहीं, मारे गए एक आतंकी का नाम कारी है. कारी लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर था और पिछले एक साल से अपने ग्रुप के साथ राजौरी-पुंछ में एक्टिव था. उसे डांगरी और कंडी हमलों का मास्टरमाइंड भी माना जाता है. डिफेंस PRO के मुताबिक, कारी पाकिस्तानी नागरिक था. उसे पाक और अफगान मोर्चे पर ट्रेंड किया गया था. दूसरे आतंकी की जानकारी अभी सामने नहीं आई है. पहले श्रीनगर में लश्कर के 2 आतंकी गिरफ्तार हुए. कुलगाम में लश्कर के 5 आतंकी ढेर किए गए थे.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus