Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

21 November 2023

अयोध्या से पहुचे अक्षत कलश का पूजन, घर-घर देंगे आमंत्रण

अयोध्या अक्षत कलश आमंत्रण

भोपाल: अयोध्या से आये अभिमंत्रित अक्षत कलश का मंगलवार को पूजन हुआ. राम मंदिर शुभारंभ के निमंत्रण के लिए पीले चावल घर-घर पहुंचेंगे. अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के शुभारंभ को लेकर तैयारिया जोरो पर है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का समय नजदीक आ गया है, तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं. राजधानी भोपाल के गुफा मंदिर में इन कलशों का विधि-विधान से पूजन किया और फिर अलग-अलग जिलों में पहुँचाना शुरू किया. अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होना हैं.

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता इन कलश में अयोध्या से आये पीले चावलों को मध्य प्रान्त के 32 जिलों के 25 लाख घरों में बांटेंगे. शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विश्व हिंदू परिषद ने राम भक्तों को निमंत्रण देना शुरू कर दिया है. कार्यकर्त्ताओ ने तहसील-तहसील, गाँव-गाँव जाना शुरू कर दिया है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में करोड़ों हिंदुओ को दिवाली जैसी अनुभूति होंगी. दूसरी दीपावली पर रामजी 500 वर्षों के बाद, भारत की स्वतंत्रता की अमृत वेला में अपने जन्म-स्थान पर लौटेंगे.

आपको मालूम है कि 22 जनवरी को करोड़ों हिंदुओं का वो सपना पूरा होने जा रहा है जो कई सदियों से उनके परिजन देखते आ रहे थे, इसमें बहुत से लोगों की आँखें इस सपने को पूरा होते नहीं देख पाई और जो इसको पूरा होते देख पा रहे हैं वे खुद को सौभाग्यशाली मान रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे और फिर राम भक्त अपने आराध्य के दर्शन राम मंदिर में कर पाएंगे.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus