Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

09 February 2024

देश की 3 हस्तियों को मरणोपरांत भारत रत्न देने की घोषणा

3 हस्तियों भारत रत्न घोषणा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 3 और हस्तियों को भारत रत्न देने की घोषणा की. इनमे पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव और चौधरी चरण सिंह के साथ-साथ कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद एक्स पर पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है. मरणोपरांत पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पी वी नरसिम्हा राव और मशहूर वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.

प्रधानमंत्री ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था. एक अन्य पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत को आर्थिक रूप से उन्नत बनाने, देश की समृद्धि और विकास के लिए एक ठोस नींव रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. एक अन्य पोस्ट में वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न से नवाजे जाने की घोषणा की. स्वामीनाथन के दूरदर्शी नेतृत्व ने भारतीय कृषि को बदल दिया. कृषि में आत्मनिर्भरता हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

गौरतलब है कि सरकार ने इससे पहले लालकृष्ण आडवाणी और कर्पूरी ठाकुर के लिए देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान की घोषणा की थी. वही राष्‍ट्रीय लोक दल के मुखिया जयंत सिंह के दादा और किसानों के मसीहा तथा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को काफी समय से भारत रत्न देने की मांग उठ रही थी. पी. वी. नरसिंह राव की बेटी वाणी देवी ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न के लिए अपने पिता को नामित किये जाने की सराहना की. बीएसपी प्रमुख मायावती ने कांशीराम को भी भारत रत्न दिए जाने की मांग की.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus