Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

26 January 2024

75वां गणतंत्र दिवस, सीएम मोहन यादव तिरंगा फहराया

सीएम यादव तिरंगा फहराया

उज्जैन: 75वां गणतंत्र दिवस देश में धूमधाम के साथ शुक्रवार को मनाया गया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन में तिरंगा झंडा फहराया. प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामाएं दी. दशहरा मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके बाद सीएम ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी देखा. कार्यक्रम में हिस्सा लेने के साथ-साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों अधिकारियों को सम्मानित किया. राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने भोपाल में ध्वजारोहण किया. वहीं, डिप्टी CM जगदीश देवड़ा ने मंदसौर और डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला ने रीवा में तिरंगा फहराया. विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने मुरैना में राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं परेड की सलामी ली.

सीएम मोहन यादव ने परेड को सलामी दी और कहा कि मैं खुद को गोरांवित महसूस करता हूं कि मुझे धार्मिक नगरी उज्जैन में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में हिस्सा लेने का मौका मिला. उज्जैन में ग्वालियर की तरह व्यापार मेला आयोजित होंगा. संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर सहित अन्य महापुरुषों को भी याद किया. देश के लिए बलिदान देने वाले महापुरुषों को भी नमन करता हूं. उज्जैन में कार्यक्रम का नजारा बदला ही हुआ था. यहां पर राजधानी भोपाल जैसे इंतजाम किए गए थे.

भोपाल में कार्यक्रम सुबह 9 बजे राजधानी के लाल परेड मैदान में हुआ. इसमें गणतंत्र दिवस की परेड में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, किसान कल्याण एवं कृषि विभाग, जेल विभाग, निर्वाचन विभाग, पशुपालन विभाग, पर्यटन बोर्ड, मत्स्य विभाग, राज्य सहकारी संघ मर्यादित विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड विभाग और वन विभाग की झांकियां शामिल हुई. परेड मे अश्वारोही दल व श्वान दस्ते सहित 19 टुकड़ियां शामिल हुई.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus