Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

24 January 2024 Updated: Jan. 27

भारतीय टेनिस स्टार बोपन्ना, ऑस्ट्रेलियन ओपन ख़िताब जीता

ऑस्ट्रेलियन ओपन सेमीफाइनल बोपन्ना

मुंबई: विश्व टेनिस में भारत के लिए एक अविस्मरणीय दिन रहा. भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने अपने साथी मैथ्यू एबडेन के साथ Australian Open ग्रैंड स्लैम पुरुष डबल्स खिताब जीता. उनको बधाई देने वालो का ताँता लगा. उनकी इस जीत ने पूरे देश को गौरवांवित किया है. उन्हें भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दी गई. रोहन बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के पुरुष युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा. बोपन्ना और उनके साथी मैथ्यू एबडेन बुधवार को मैक्सिमो गोंजालेज और एंड्रेस मोल्टेनी की अर्जेंटीना की जोड़ी के खिलाफ सीधे सेटों में 6-4, 7-6 (5) से शानदार जीत दर्ज की. मेलबर्न पार्क में अपना लगातार 17वां टूर्नामेंट खेल रहे बोपन्ना ने पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. क्वार्टर फाइनल जीत के साथ ही, बोपन्ना 43 साल की उम्र में दुनिया के नंबर 1 पुरुष युगल खिलाड़ी बन गए हैं. मार्च में बोपन्ना 44 साल के हो जाने वाले हैं. वह ग्रैंड स्लैम पुरुष डबल्स जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने.

बोपन्ना मास्टर्स 1000 इवेंट में पुरुष युगल खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने पिछले साल 43 साल की उम्र में एबडेन के साथ प्रतिष्ठित इंडियन वेल्स टूर्नामेंट जीतकर यह उपलब्धि हासिल की थी. बोपन्ना ने करियर की सर्वोच्च रैंकिंग नंबर 3 के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन में प्रवेश किया. साल के पहले ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद, अनुभवी भारतीय अगले सप्ताह रैंकिंग अपडेट होने पर शीर्ष पर होंगे, जबकि उनके पुरुष युगल जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन का पुरुष युगल रैंकिंग में नंबर 2 स्थान सुनिश्चित है. बोपन्ना ने 2017 में कनाडा की गैब्रिएला डाब्रोव्स्की के साथ फ्रेंच ओपन में मिश्रित युगल खिताब जीता था. वह 2010 में पाकिस्तान के ऐसाम-उल-हक कुरैशी के साथ और 2023 में एबडेन के साथ यूएस ओपन में दो बार उपविजेता रहे.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus