Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

20 December 2023

हनुवंतिया टापू पर आठवां जल महोत्सव प्रारंभ हुआ

हनुवंतिया जल महोत्सव प्रारंभ

खंडवा: हनुवंतिया टापू में बुधवार से आठवां जल महोत्सव शुरू हुआ. जल, थल और वायु में एडवेंचर गेम होंगे. इस बार हाउस बोट पर शादी, पार्टी होंगी. जल महोत्सव में 10 एकड़ में फैली 100 लक्जरी टेंट वाली एक बड़ी टेंट सिटी शामिल होगी.

इंदिरा सागर बांध के जलाशय में बसाए गए हनुवंतिया टापू पर 2 महीने तक चलने वाले फेस्टिवल में जल, थल और वायु में एडवेंचर गेम होंगे. इसकी शुरुआत पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की थी. वे हर बार जल महोत्सव का शुभारंभ अपने हाथों से करते थे. इस बार नई सरकार के मुखिया डॉ. मोहन यादव शुभारंभ करने नहीं आएंगे. पर्यटन विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधियो से जल महोत्सव का श्रीगणेश होंगा.

मध्य प्रदेश में इंदिरा सागर बांध के तट पर स्थित हनुवंतिया प्रकृति का एक शानदार नजारा है. जल महोत्सव में आपके शरीर, मन और आत्मा को पुनर्जीवित करने के लिए सभी तत्व मौजूद हैं. पहुँचने के लिए निकटतम हवाई अड्डा इंदौर है, जो मध्य द्वीप समूह जहां हनुवंतिया स्थित है, से केवल 3 घंटे की दूरी पर है. यदि रेल से यात्रा कर रहे हैं, तो आपको 50 किमी दूर खंडवा उतरना होगा.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus