Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

19 December 2023

पीएम मोदी सबसे बड़े योग केंद्र स्वर्वेद महामंदिर उद्घाटन

मोदी स्वर्वेद महामंदिर उद्घाटन

वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी ने काशी का कायाकल्प किया खास सौगात दी. दुनिया के सबसे बड़े योग सेंटर स्वर्वेद महामंदिर का सोमवार को उद्घाटन किया. नवनिर्मित स्वर्वेद मंदिर वाराणसी के उमराहा में है. इस मंदिर की भव्‍यता देखते ही बनती है. इसमें एक साथ 20 हजार लोग योगाभ्‍यास कर सकते हैं. 4000 दोहे, 125 पंखुड़ियों वाला कमल शिखर है. सात मंजिला इस भव्य महामंदिर की दीवारों पर स्वर्वेद के छंद उकेरे गए हैं.

मोदी स्वर्वेद महामंदिर उद्घाटन वाराणसी

दुनिया के सबसे बड़े योग सेंटर स्वर्वेद मंदिर में किसी देवी-देवता की प्रतिमा नहीं है. मंदिर में पूजा की जगह ब्रह्म ज्ञान की प्राप्ति के लिए योग साधना की जाएगी. इसमें 35 करोड़ की लागत आई है. मंदिर आम साधकों व श्रद्धालुओं के लिए खोला गया. इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे.

पीएम ने कहा ये महामंदिर महृषि सदाफल देवजी की शिक्षाओं और उनके उपदेशों का प्रतीक है. इस मंदिर की दिव्यता जितना आकर्षित करती है, इसकी भव्यता हमे उतना ही अचंभित भी करती है. इसकी दीवारों पर स्वर्वेद को बड़ी सुंदरता के साथ अंकित किया गया है. वेद, उपनिषद, रामायण, गीता और महाभारत आदि ग्रन्थों के दिव्य संदेश भी इसमें चित्रों के जरिये उकेरे गए हैं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus