Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

26 December 2023

99वें तानसेन समारोह का आयोजन, वर्ल्ड तबला रिकॉर्ड बना

तानसेन समारोह तबला रिकॉर्ड

ग्वालियर: तानसेन संगीत समारोह में सोमवार को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना. 99वें तानसेन समारोह के दौरान ताल दरबार कार्यक्रम में तबला वादकों ने अनूठी प्रस्तुति देकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया. ग्वालियर किले पर कर्ण महल के खुले मैदान में शाम 6 बजे 1500 वादकों ने तीन ताल और वंदे मातरम धुन की प्रस्तुति देकर यह कीर्तिमान रचा. 18,560 वर्गफीट के मंच पर पूरे 20 मिनट तक ग्वालियर का ऐतिहासिक दुर्ग तबला की अविस्मरणीय थाप से गूंजता रहा. देशभर के 50 शहर से 1500 कलाकार आए.

ग्वालियर संगीत की नगरी के नाम से विश्व में विख्यात है. सीएम डॉ. मोहन यादव ने 25 दिसंबर को तबला दिवस घोषित किया. संगीत समारोह में केंद्रीय मंत्री सिंधिया और स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल हुए. इससे पहले महाराष्ट्र के सोलापुर में आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा 2012 में 1230 तबला बजाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना था.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus