Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

17 February 2023

शिंदे गुट की जीत, चुनाव आयोग ने नाम और सिंबल दिया

शिंदे जीत शिवसेना सिंबल मिला

मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा फेरबदल हुआ. उद्धव ठाकरे को चुनाव आयोग की और से बड़ा झटका लगा. शिवसेना अब एकनाथ शिंदे गुट की पार्टी होगी, चुनाव चिन्ह धनुष बाण और पार्टी का नाम भी मिला. शिंदे के बगावत के बाद दो गुटों में बंट गई थी शिवसेना. उद्धव ठाकरे गुट ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया. भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहा.

फैसले के खिलाफ उद्धव ठाकरे सुप्रीम कोर्ट जायेंगे. भारत निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को शिंदे गुट को शिवसेना नाम दिए जाने का आदेश दिए. आयोग ने कहा कि एकनाथ शिंदे की पार्टी द्वारा चुनाव चिह्न तीर और कमान बरकरार रखा जाएगा. सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, यह सत्य और लोकशाही की जीत है.

गौरतलब है कि शिवसेना के दोनों धड़े(एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे) पिछले साल शिंदे(महाराष्ट्र के वर्तमान मुख्यमंत्री) द्वारा ठाकरे के खिलाफ विद्रोह करने के बाद से पार्टी के तीर-कमान के चुनाव चिह्न के लिए लड़ रहे हैं. चुनाव आयोग (ईसीआई) ने कहा कि शिवसेना का मौजूदा संविधान अलोकतांत्रिक है. बिना किसी चुनाव के पदाधिकारियों के रूप में एक मंडली के लोगों को अलोकतांत्रिक रूप से नियुक्त किया गया है. आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को लोकतांत्रिक लोकाचार और पार्टी के आंतरिक लोकतंत्र के सिद्धांतों को प्रतिबिंबित करने और नियमित रूप से अपनी संबंधित वेबसाइटों पर अपनी पार्टी के आंतरिक कामकाज के पहलुओं का खुलासा करने की भी सलाह दी.

इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय राउत ने कहा, यह लोकतंत्र की हत्या है. हम कानून की लड़ाई भी लड़ेंगे और जनता के दरबार में भी जाएंगे. हम फिर से शिवसेना खड़ी करेंगे. आपने निशान हथियाया है, विचार कैसे हथियाएंगे. अगर धनुष बाण राम की बजाए रावण को मिले, तो इसका मतलब क्या? इसका मतलब है असत्यमेव जयते.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus