Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

18 February 2023

महाशिवरात्रि उज्जैन महाकाल में 18 लाख दीप का रिकॉर्ड

महाशिवरात्रि महाकाल दीप रिकॉर्ड

उज्जैन: महाशिवरात्रि पर शिवालयो मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया. महाकाल मंदिर में श्रद्धा का सैलाब उमड़ा. मंदिर में देश भर से पहुंचे 5 लाख भक्तों के दर्शन करने का दावा किया गया. भीड़ अधिक होने से दर्शन में सुबह करीब 2.5 घंटे का समय लगा. उज्जैन में शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम में क्षिप्रा नदी के तट पर एक साथ 18 लाख 82 हजार दीये जलने का रिकॉर्ड बना है. अयोध्या के 15 लाख दीपोत्सव का रिकॉर्ड टूटा. सीएम शिवराज को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने सर्टिफिकेट सौपा. पीएम मोदी, सीएम शिवराज सिंह सहित नेताओ ने देशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाए दी.

महाशिवरात्रि महाकाल शिवराज दीप रिकॉर्ड

शिप्रा तट के अलावा पूरे उज्जैन के हर मंदिर, छोटी-बड़ी गलियों से लेकर मुख्य मार्गों तक दीये प्रज्वलित किए गए. इस बीच आतिशबाजी, लेजर शो भी हुआ. रविवार को दिन में भस्‍म आरती होगी, सीएम शिवराज भी पहुंचे.

महाशिवरात्रि महाकाल शिवराज दीप रिकॉर्ड

शिप्रा तट दीपो की रौशनी से जगमगाया. पिछले वर्ष उज्जैन ने महाशिवरात्रि पर 11 लाख 71 हजार दीप एक साथ प्रज्जवलित किए गए हे. इस बार 18 लाख दीप प्रज्ज्वलित किए. सीएम ने पत्नी साधना सिंह के साथ दीये प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की, नौका विहार कर लोगों के पास भी गए. भक्त इस भव्य, अद्भुत, अलौकिक और अविस्मरणीय सौंदर्य को निहारते ही रह गए. ड्रोन से दीयों की गिनती के बाद 18 लाख 82 हज़ार 229 दीयों के एक साथ प्रज्वलित किए जाने का विश्व रिकार्ड बनने की घोषणा की. दिनभर नदी के घाटो पर जय श्री महाकाल के उद्घोष गूंजते रहे.

महाशिवरात्रि महाकाल शिवराज दीप रिकॉर्ड

कार्यक्रम के समापन पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि महाकाल की नगरी में आज सब कुछ आलोकित है. आज से विक्रमोत्सव का भी शुभारंभ हो गया है. यह वर्ष प्रतिपदा तक चलेगा.

वही छतरपुर के बागेश्वर धाम में साधु-संतों और राजनेताओं के आने का सिलसिला जारी रहा. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को बागेश्वर धाम पहुंचे. वहां वे महाशिवरात्रि के अवसर पर 125 निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए. शिवराज ने जय श्रीराम, हर-हर महादेव और जय बजरंगबली के नारे लगाए. शास्त्री महाराज ने कैंसर अस्पताल खोलने की घोषणा की.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus