Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

27 July 2023

संसद में विपक्ष का प्रदर्शन, सांसद काले कपडे पहने पहुंचे

विपक्ष काले कपडे प्रदर्शन

नई दिल्ली: विपक्ष के INDIA गठबंधन ने गुरुवार को ब्लैक प्रोटेस्ट किया. अविश्वास प्रस्ताव से पहले विपक्ष मणिपुर मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने उतरा. नेता काले कपड़ों पहन कर संसद पहुंचे. विपक्ष और NDA के सांसदों ने जमकर नारेबाजी की. ‌BJP सांसदों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए. जवाबी नारेबाजी में विपक्ष ने 'I.N.D.I.A-I.N.D.I.A' के नारे लगाए. संसद में छठे दिन भी मणिपुर पर विरोध जारी. लोकसभा 3 बार स्थगित हुई. राज्यसभा से विपक्ष ने वॉकआउट किया.

गौरतलब है कि मणिपुर में 3 मई से भड़की जातीय हिंसा जारी है. यहां अब तक 160 से अधिक लोगो की जान जा चुकी है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और आप नेता संजय सिंह दोनों काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे. काली पोशाक में शिव सेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुवेर्दी, चिदंबरम ने विरोध में काली पट्‌टी लगाई. पांचवें दिन 26 जुलाई को कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. 50 सांसदों ने समर्थन दिया. लोकसभा में वर्तमान में 543 सीटें हैं. जिनमें से 5 खाली हैं. अभी लोकसभा में NDA के 335 सांसद हैं. विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के 140 से ज्यादा सांसद हैं. वहीं 60 सांसद उन पार्टियों के हैं जो न तो NDA से जुड़े हैं न I.N.D.I.A से.

रुक-रुककर हुई कार्यवाही के बीच लोकसभा में 2 बिल और राज्यसभा में 1 बिल पास हुए. राज्यसभा ने सिनेमैटोग्राफ (संशोधन) बिल पास किया, जिसमें पायरेसी के लिए 3 साल की जेल और प्रोडक्शन कॉस्ट का 5% जुर्माने का प्रस्ताव है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus