Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

14 June 2023

तूफान बिपरजॉय का असर, गुजरात में सेना अलर्ट पर

तूफान बिपरजॉय गुजरात अलर्ट

अहमदाबाद: देश का एक हिस्सा इस समय चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की चपेट में है. कल इस तूफान के गुजरात के तटीय इलाकों से टकराने की आशंका जताई गई है. चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के असर से तटीय इलाकों में भारी बारिश. समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठने लगी हैं. तेज हवाओं की वजह से पेड़ उखड़कर गिरने लगे हैं. बिपरजॉय के कारण केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा सहित अरब सागर से लगने वाले अन्य राज्यों में आंधी-बारिश की संभावना जताई गई है.

चक्रवात बिपारजॉय के आगमन से पहले पश्चिमी रेलवे ने कई ट्रेन रद्द की. गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी. हजारो लोगो को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया. सेना को अलर्ट पर रखा गया है. गुजरात में NDRF की 18 टीम और SDRF की 13 टीम तैनात की गई हैं. तूफान बिपरजॉय लगभग 150 किमी की रफ्तार से 15 जून की शाम सौराष्ट्र एवं कच्छ के तटीय क्षेत्र से टकराएगा.

Cyclone Biparjoy की शुरुआत 6 जून को दक्षिण-मध्य अरब सागर में हुई थी. तब यह सुस्त गति से उत्तर की ओर बढ़ रहा था.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus