Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

21 June 2023

9वां अंतराष्ट्रीय योग दिवस, मोदी मौजूदगी गिनीज रिकॉर्ड

योग दिवस गिनिस रिकॉर्ड

नई दिल्ली: पीएम मोदी की मौजूदगी में न्‍यूयॉर्क में नौवेंं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना, सर्वाधिक राष्‍ट्र एक साथ जुटे. इस योग सत्र को सर्वाधिक राष्‍ट्रीयताओं के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब मिला. न्‍यूयॉर्क स्थित संयुक्‍त राष्‍ट्र मुख्‍यायल पर बुधवार को सामूहिक योग का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 180 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए. सुभाष घई ने मुंबई में किया योग, अमेरिका में भारतीय प्रवासियों ने गरबा किया.

योग दिवस गिनिस रिकॉर्ड

इस योग सत्र को सर्वाधिक राष्‍ट्रीयताओं के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब मिला. इस दौरान 135 देशों के प्रतिनिधियों ने एक साथ यूएन में योग किया. मालूम हो कि इस कार्यक्रम में सबसे अधिक अलग-अलग देशों के लोग शामिल थे. अब यह एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड खिताब है.

योगा कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारियों, राजनयिकों और जानीमानी हस्तियों ने भाग लिया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, मैं आप सभी को यहां देखकर प्रसन्न हूं. आप सभी का आने के लिए शुक्रिया. मुझे बताया गया है कि आज यहां लगभग हर राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने वाले लोग हैं. योग दिवस मनाने के लिए दुनिया का आभार जताते हुए कहा कि योग भारत की एक अति प्राचीन परंपरा है और भारत की तमाम प्राचीन परंपराओं की तरह यह परंपरा न केवल जीवंत है, बल्कि गतिमान भी है. योग कॉपी राइट, पेटेंट और रॉयलटी के भुगतान से मुक्त है. योग को हर उम्र, हर लिंग और हर शारीरिक स्थिति में अपनाया जा सकता है. आप इसका अभ्यास घर पर, काम पर और यात्रा के दौरान कहीं भी कर सकते हैं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus