Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

03 June 2023

लोकायुक्त टीम क्षतिग्रस्त मूर्तियों जांच, महाकाल लोक पहुंची

लोकायुक्त टीम महाकाल लोक

उज्जैन: महाकाल महालोक में मूर्तियों के गिरने की जांच करने लोकायुक्त टीम पहुंची. महाकाल महालोक में तेज आंधी से मूर्तिया धराशाई हो गई थी. भोपाल से लोकायुक्त की तकनीकी टीम यहां पहुंची. महाकाल लोक के मामले में लोकायुक्त द्वारा की जा रही जांच से खलबली मची हुई है.

टीम ने उन सभी स्थानों पर जांच की जहां से मूर्तियां गिरी थीं. इसी के साथ मूर्तियों की जांच भी की जा रही है. उज्जैन के महाकाल महालोक में पिछले रविवार को तेज आंधी में सप्तऋषि की 6 मूर्तियां धराशाई हो गई थी. इस मामले को स्वत: संज्ञान में लेते हुए लोकायुक्त ने जांच शुरू कर दी है. इंची टेप से प्रतिमाओं को नापा, प्रतिमा के ऊपर के स्थान पर पहुंचकर नापतोल की. फोटो खींचे, वीडियो बनाए प्रत्येक प्रतिमा की जानकारी लिखकर अधिकारी भोपाल के लिए वापिस रवाना हो गए. लोकायुक्त के प्रमुख अभियंता एनएस जौहरी के नेतृत्व में 5 सदस्यीय टीम प्रकरण नंबर 0036/ई/2023-24 के मामले में जांच करने उज्जैन आई. टीम विधायक महेश परमार द्वारा की गई शिकायत की जांच भी कर रही है.

बताया गया है कि महाकाल लोक में गिरी प्रतिमाओं के बाद लोकायुक्त जस्टिस एनके गुप्ता ने स्मार्ट सिटी के इंजीनियरों से कुछ दस्तावेज मांगे थे. लेकिन उस समय इंजीनियरों के पास सभी दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे, जिसके लिए लोकायुक्त जस्टिस से 26 जून तक का समय मांगा था.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus