Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

18 October 2023

मोदी केबिनेट बैठक, कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ा

कर्मचारियों महंगाई भत्ता बढ़ा

नई दिल्ली: मोदी केबिनेट की बैठक में बुधवार को केंद्रीय कर्मियों का महंगाई भत्ता और 6 फसलों की MSP बढ़ाने के साथ रेलवे कर्मियों के लिए बोनस का एलान किया गया. 7th Pay Commission के तहत द‍िवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के ल‍िए खुशखबरी मिली, DA को बढ़ाने मंजूरी दी गई. कैब‍िनेट बैठक में 4 प्रत‍िशत डीए बढ़ाने का फैसला क‍िया गया है. बढ़े हुए डीए का फायदा कर्मचार‍ियों को 1 जुलाई 2023 से म‍िलेगा. अक्‍टूबर की बढ़ी हुई सैलरी के साथ कर्मचार‍ियों को तीन महीने के एर‍ियर का भी भुगतान क‍िया जाएगा. अभी कर्मचार‍ियों को सरकार की तरफ से 42 प्रत‍िशत के ह‍िसाब से महंगाई भत्‍ता द‍िया जा रहा है, जो क‍ि अब बढ़कर 46 प्रत‍िशत हो जाएगा. सरकार ने रबी फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाया. गेहूं-मसूर के MSP में सबसे ज्यादा इजाफा.

कर्मचार‍ियों के संगठन ने 4 प्रत‍िशत डीए बढ़ाने की मांग की थी. महीनों से डीए हाइक को लेकर इंतजार चल रहा था. इस बढ़ोतरी का फायदा 48 लाख से ज्‍यादा केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स को म‍िलेगा.

नवरात्री के दौरान दशहरे से पहले कैबिनेट ने डीए हाइक पर मंजूरी देकर अक्‍टूबर की सैलरी में बढ़ा हुआ पैसा म‍िलने का रास्‍ता साफ कर द‍िया है. डीए और डीआर हाइक के कारण सरकारी खजाने पर करीब 17000 करोड़ का अत‍िर‍िक्‍त बोझ आएगा. इस बार की सैलरी में डीए एर‍ियर के अलावा कर्मचारियों को एडहॉक बोनस भी द‍िया जाएगा. इसके अलावा रेलवे कर्मचारियों को दिवाली का सालाना बोनस भी द‍िया जाएगा.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus