Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

16 September 2023

अनंतनाग सीमा पर घुसपैठ कोशिश, 3 आतंकी हुए ढेर

आतंकी घुसपैठ 3 ढेर

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में सेना का जबरदस्त हमला मुठभेड़ में लश्कर के 3 आतंकवादी ढ़ेर हुए. ब्रिगेडियर पीएमएस ढिल्लों, पीर पंजाल ब्रिगेड के कमांडर, बारामूला, जम्मू-कश्मीर ने बताया कि हथलंगा नाला के करीब आज 3-4 आतंकवादी LoC पार करने की कोशिश की. 2 घंटे मुठभेड़ चली जिसमे 3 आतंकवादी मारे गए हैं. जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की एक और नापाक हरकत सामने आई है. पाकिस्तान सेना सीजफायर का उल्लंघन करते हुए आतंकवादियों को कवर फायरिंग दी. 2 का शव बरामद कर लिया गया है और 1 का शव पाकिस्तान के साइड पड़ा हुआ है तो हमे अनुमान है उसका भी शव बरामद कर लिया गया है. इलाके में अभी भी सर्च चल रही है वहां पर हमारी टीम तैनात हैं.

गौरतलब है कि बुधवार को शुरू हुई कोकेरनाग मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट शहीद हो गए थे. अनंतनाग में 4 दिन से चल रहे एनकाउंटर में सेना ने मुठभेड़ में 3 आतंकवादियों को भी मार गिराया है.

आतंकवादी एक पहाड़ी की चोटी पर मौजूद गुफा में छिपे हुए हैं. इसके एक ओर घने जंगल हैं और दूसरी ओर गहरी खाई. गुफा तक जाने का एक ही रास्ता है. वह भी संकीर्ण है और कोई आड़ भी नहीं है. मुश्किल लोकेशन होने के चलते आतंकियों तक सुरक्षाबलों को जाने में परेशानी हो रही है. आतंकियों ने इस ठिकाने पर खाना और गोला-बारूद का बड़ा स्टॉक रखा था, जिसके चलते वे 5वें दिन भी फायरिंग कर रहे हैं. इसके चलते आतंकियों ने कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष ढोंचक और डीएसपी हिमायूं भट को निशाना बनाया.

मंगलवार रात को सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. सेना को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकवादी कोकेरनाग के गडुल के जंगलों में छिपे हुए हैं. इसके बाद मंगलवार की रात सेना और पुलिस ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, लेकिन आतंकी नहीं मिले थे. उसी वक्त सेना और पुलिस के जवानों की संयुक्त टीम को सूचना मिली कि आतंकवादी पहाड़ी की चोटी पर हैं. बुधवार सुबह मुठभेड़ शुरू हुआ था. बुधवार से सुरक्षाबलों के जवान पहाड़ी को घेरे हुए हैं. शुक्रवार को आतंकियों को निशाना बनाते हुए ड्रोन से बम गिराए गए और रॉकेट लॉन्चर से रॉकेट दागे गए.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus