Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

04 February 2024

कोल इंडिया इंदौर मैराथन 2024, अभिनेता सोनू सूद शामिल

सोनू सूद मैराथन 2024

इंदौर: शहर में रविवार को मैराथन रेस का आयोजन किया गया. इंदौर के साथ एक्टर सोनू सूद भी दौड़े. मैराथन में सोनू के साथ भारी भीड़ जुटी. वह रनर्स की हौसला अफजाई के लिए विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे. यह दौड़ सुबह से शुरू होकर दोपहर में नेहरू स्टेडियम पर समाप्त हुई. इंदौर मैराथन 2024 कोल इंडिया की थीम पर आयोजित हुई. मैराथन एआईएम की दसवीं मैराथन (Marathon) थी, जो सड़क दुर्घटनाओं (Road Accident) को रोकने और ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए थी. इसमें सेहत का पाठ भी पढ़ाया गया. दौड़ने से पहले सभी रनर्स को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई.

अभिनेता सोनू सूद ने कहा- अब फिटनेस में भी नंबर-1 बनेगा शहर. यह दौड़ अलग-अलग कैटेगरी में आयोजित हुई जिसमें शामिल होने के लिए लोग शहर के राजवाड़ा और नेहरू स्टेडियम पर इकट्ठा हुए. मैराथन में दौड़ने के लिए युवा, बुजुर्ग अपने परिवारों के साथ बड़ी संख्या में यहां पहुंचे.

इस मैराथन में शामिल अभिनेता सोनू सूद ने कहा कि इंदौर से उनका बहुत पुराना नाता है. यहां की गलियों में उनका बचपन बीता है, इंदौर उनका दूसरा घर है. उन्होंने कहा, स्वच्छता में तो इंदौर नंबर वन है ही, अब फिटनेस में भी नंबर वन बनने की तैयारी है.

21 किमी. की हाफ मैराथन सुबह 5.30 बजे नेहरू स्टेडियम से शुरू हुई. 10 किमी. वाली मैराथन सुबह 6.30 बजे नेहरू स्टेडियम से ही शुरू हुई. 5 किमी. की मैराथन हैरिटेज वॉक सुबह 8:30 बजे राजवाड़ा से शुरू हुई. 3 किमी. की फैमिली रन सुबह 8 बजे यशवंत क्लब से शुरू हुई.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus