Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

29 February 2024

विकसित भारत विकसित मध्य प्रदेश, 17,000 करोड़ की सौगात

मोदी 17,000 करोड़ सौगात

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मध्य प्रदेश की 17 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. विकसित भारत-विकसित मध्य प्रदेश कार्यक्रम लाल परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया. कार्यक्रम को 22 मिनिट तक वर्चुअली संबोधित किया. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिंचाई, बिजली, सड़क, रेल, जल आपूर्ति, कोयला और उद्योग जैसे प्रमुख क्षेत्रों में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी. हमारे लिए सिर्फ तीसरी बार सरकार बनाना लक्ष्य नहीं है, बल्कि तीसरी बार में देश को विश्व की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनाना लक्ष्य है. भाजपा सरकार नए अवसर बनाने में कोई कसर नहीं रखेगी. आने वाले पांच वर्ष बहन-बेटियों के सशक्तीकरण के होंगे. हर गांव में लखपति दीदियां बनेंगी.

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि लोगों का मध्य प्रदेश आना स्वाभाविक है क्योंकि मध्य प्रदेश तो अजब है, गजब है. हमारी सरकार विरासत और विकास को कैसे एक साथ लेकर चलती है इसका उदाहरण उज्जैन में लगी वैदिक घड़ी है. विश्व की पहली विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का शुभारंभ किया. गरीबों और महिलाओं के कष्ट दूर करना ही मोदी की गारंटी. केन-बेतवा परियोजना से बुंदेलखंड के लाखों परिवारों का जीवन बदलने वाला है. लोकसभा चुनाव को लेकर 400 पार का नारा दिया.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus