Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

01 February 2024

सरकार का अंतरिम बजट 2024 पेश, भाषण के मुख्य अंश

बजट 2024 मुख्य अंश

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को संसद में अंतरिम बजट 2024 पेश किया और सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं. इनकम टैक्स के रेट्स और स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया. आयुष्मान भारत योजना के तहत आशा, आंगनवाड़ी वर्कर्स और सेविकाओं को भी हेल्थ कवर दिया जाएगा. लखपति दीदी को बढ़ावा दिया जाएगा. तीन नए रेल कॉरिडोर बनेंगे. 2047 तक भारत 30 लाख करोड़ की डॉलर की जीडीपी के साथ एक विकसित राष्ट्र होगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का दही खिलाकर स्वागत किया. लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का ये अंतरिम बजट था.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार का फोकस युवा, किसान, महिला और गरीबों पर है. ये चारों प्राथमिकता में सबसे ऊपर हैं. परंपरा का हवाला देते हुए टैक्स से जुड़ा कोई ऐलान करने से परहेज किया. इनकम टैक्स समेत किसी भी तरह के डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स में कोई बदलाब नहीं.

सरकार पात्र मध्यम वर्ग को अपना घर खरीदने या बनाने के लिए एक आवासीय योजना शुरू करेगी. 1 करोड़ मकानों में प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली सुनिश्चित करने को 'रूफटॉप सोलराइजेशन' का भी उल्लेख किया, जिससे सालाना 15,000-18,000 रुपये की घरेलू बचत होगी. सरकार मौजूदा अस्पताल बुनियादी ढांचे का इस्तेमाल करके और अधिक मेडिकल कॉलेज स्थापित करेगी. पूर्वी क्षेत्र और वहां के लोगों के विकास पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाएगा.

बजट के मुख्य अंश
उड़ान योजना के तहत 517 नये मार्ग जोड़े जाएंगे.
सरकार का कोयला 'गैसिफिकेशन' के जरिये प्राकृतिक गैस घटाने का लक्ष्य है.
लक्षद्वीप समेत समूचे देश में पर्यटन बढ़ाने के लिए ढांचागत विकास पर सरकार का विशेष ध्यान.
राज्यों में विकास के लिए 75,000 करोड़ रुपये के ब्याज-मुक्त कर्ज का प्रावधान.
देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिलने से उनकी भोजन संबंधी चिंताएं खत्म हो गयी हैं.
10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है.
पीएम-स्वनिधि से 78 लाख रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को लाभ मिला.
पीएम मुद्रा योजना के तहत 22.5 लाख करोड़ रुपये के कर्ज दिए गए.
40 हजार रेल बोगियों को वंदे भारत जैसी बोगियो में कन्वर्ट किया जाएगा.
आवास योजना के तहत 5 साल में 2 करोड़ घर बनाएंगे.
लखपति दीदी को बढ़ावा दिया जाएगा.
तीन नए रेल कॉरिडोर बनेंगे, साल में चार बार रेलवे में भर्तियां होंगी.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus